हम सभी इस बात से अक्सर ही परेशान रहते हैं कि कूड़े-कचरे को कहां फेंकें? क्योंकि जहां देखो वहां प्लास्टिक का ढ़ेर लगा देखकर वहां जाने का मन नहीं करता। इस प्लास्टिक के विघटन में वर्षों का वक्त लग जाता है और इससे हमारे पर्यावरण को बहुत क्षति पहुंचती है।
गाजियाबाद (Gaziabad) में कचरे के उपयोग से एक ऐसे कार्य किया गया है जिससे यहां के सड़कों की खूबसूरती में चार-चांद लग गया है। आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि प्लास्टिक के उपयोग से ऐसा क्या किया जा सकता है जिससे गाजियाबाद की सड़कें खूबसूरत लगे? आईए जानते हैं…-Gazab Street
कूड़े के उपयोग से खूबसूरती में लगा चार-चांद
अगर आप गाजियाबाद के कौशांबी इलाके (Kaushambi Area) की सड़कों पर जाएंगे तो आप यह देखेंगे कि यहां ढाई सौ मीटर क्षेत्र को कचरा यानि प्लास्टिक की वेस्ट की मदद से काफी खूबसूरत तैयार किया गया है। इस खूबसूरती के कारण ही इस एरिया का नाम लोगों ने “गज़ब स्ट्रीट” रख दिया है। इस सड़क की खूबसूरती के निर्माण के लिए लगभग 6000 टन कचरे का उपयोग किया गया है। अगर आप किसी से इस जगह के विषय में पूछें तो आपको यही बताया जाएगा कि यहां पहले सिर्फ गंदगी ही गंदगी थी। परंतु आज यह “गजब स्ट्रीट” इतना खूबसूरत है कि हर कोई यहां बैठकर वक्त बिताता है और फोटोस क्लिक करता है और दोस्तों के साथ शेयर करता है।-Gazab Street
Today Ghaziabad Nagar Nigam inaugurated a new tourism project "Gazab Street", a unique and colorful street made out of plastic waste. The street is primarily decorated with green plants with the aim to encourage plantation and conserve the environment. pic.twitter.com/2mlrofYhlj
— Ghaziabad Nagar Nigam (@AMRUTCityGzb) September 3, 2022
ई-वेस्ट से भी कुछ बेहतरीन कार्य
ऐसा नहीं है कि यह कार्य सिर्फ इसी इलाके में पूरा हुआ है बल्कि इस पर अभी प्लानिंग चल रही है। यहां की मेयर आशा शर्मा के साथ डायरेक्टर आशीष जैन, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजीत तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने इसकी नींव डाली है। इस शुभ अवसर पर ई-वेस्ट मोबाइल वैन का भी श्री गणेश के हुआ है जिसकी मदद से यहां पर ही ई-वेस्ट को एकत्रित किया जाएगा। -Gazab Street
प्लास्टिक ने बढ़ाई खूबसूरती
कौशाम्बी के होटल के आगे ये कचरे का ढ़ेर देखकर बहुत खराब लगता था लेकिन “गज़ब स्ट्रीट” द्वारा किया गया ये कार्य भी गजब ही है। आपको अब यहां पौधों के पॉट, बेंच तथा दीवार पर प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। जानकारी के अनुसार ये कार्य चिप्स, कुड़कुड़े, बिस्किट आदि प्लास्टिक के पैकेट से बना है। जिसे हम सभी खाकर कहीं भी फेंक देते हैं।-Gazab Street
IPCA की टीम ने ये जानकारी दिया कि जिस एरिया में दीवारें खराब होंगी वहां सारी चीजें साफ की जाएगी। बस यहां के लोगों को नगरायुक्त से कॉन्टेक्ट करना होगा। साथ ही यहां के निजी होटल की ये जिम्मेदारी होगी कि इसका ध्यान रखें। इसका जायजा भी वक्त पर लिया जाएगा। –Gazab Street