हर कोई चाहता है कि उसका एक खूबसूरत बगीचा हो। इसके लिए वह कई तरह के गमले का इस्तेमाल भी करते हैं। हालांकि कुछ लोग अधिक खर्च लगने की वजह से सही तरीके से बगीचे डेकोरेट नहीं कर पाते हैं।
आज हम आपको बगीचे डेकोरेट (Graden Decorate) करने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपका बगीचा (Graden) भी खूबसूरत लगेगा। हम आपको जो टिप्स बताएंगे उसकी खास बात यह है कि हम घर के वेस्ट मेटेरियल की सहायता से अपनी बगीचे को बेहद आकर्षक बना सकते हैं। – Garden Decoration Ideas
पुराने जूते का उपयोग
अकसर हमारे घरों में पुराने जूते रहते हैं, जिसे हमें कहीं फेंकना पड़ता है। जूते फेंक देने से हमारा घर तो साफ हो जाता है परंतु कही ना कही हम दूसरे जगहों पर कचड़ा ही फैलाते हैं, तो इसलिए क्यों ना हम पुराने जूते को उपयोग अपने बगीचे में छोटे-छोटे पौधें लगाने के लिए करें। पौधें लगाते समय केवल इतना ध्यान रखें की उसमें जलनिकास (drainage) का स्रोत हो।
यह भी पढ़ें :- अपने घरों के दीवार और ग्रिल्स पर भी लगा सकते हैं पौधे, गार्डेनिंग का शौक रखने वालों के लिए कुछ खास टिप्स
पुरानी साइकिल (bicycle) का करें उपयोग
हमारे घरों में अगर पुरानी साइकिल होती है, तो हर कोई उसे बेचने को सोचता है परंतु हम साइकिल का उपयोग अपने बगीचे (Graden) में पौधें लगाने के लिए कर सकते है, जो हमारे बगीचे को एक अलग लुक देगा। हम साइकिल पर रंग बिरंगे लताओं वाले पौधें लगा सकते है और छोटे-छोटे बास्केट भी लटका सकते है।
पुरानी बोतलों का करें उपयोग
ऐसे कई पुरानी बोतलों हमारे घरों में बिना किसी उपयोग के रखे होते हैं, जिसका रियूज हम अपने बगीचे (Graden) को खुबसुरत बनाने के लिए कर सकते है। इन बोतलों में मिट्टी डाल कर फूलों के छोटे-छोटे पौधें लगाया जा सकता हैं। – Garden Decoration Ideas
करें पुराने टायर का उपयोग
अकसर लोग सोचते होंगे कि पुराने टायर का उपयोग हम अपने बगीचे (Graden) में कैसे कर सकते है? हम अपने बगीचे में पुराने टायर को अलग-अलग रंगो से कलर करके इसमें मिट्टी डाल कर इसमें खूबसूरत पौधें लगा सकते हैं, जिससे हमारे बगीचे की खूबसूरती काफी ज्यादा आकर्षित लगेंगी।- Garden Decoration Ideas