पौधों को उगाने तथा उनकी देखभाल करना ही गार्डेनिंग कहलाता है। आजकल लोगों में गार्डेनिंग को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों को इससे सुकून मिलता है तो कुछ लोग स्वस्थ जीवनशैली के लिए इसे अपना रहे हैं। पौधे हमारे घर की शोभा बढ़ाने के साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी लाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी महिला से रूबरू कराएंगे जिन्होंने अपने घर को जन्नत में तब्दील किया है। आप उनके घर पर बहुत से पौधे देख सकते हैं जो बेहद आकर्षक हैं। साथ ही आपके समक्ष उनका एक वीडियो भी साझा किया जाएगा जिससे आप उनकी गार्डेनिंग तथा उनके तौर-तरीकों को सीखकर स्वयं भी अपना सकते हैं।
मात्र 2 गमलें से की थी शुरूआत
रिंकी कुमारी (Rinki Kumari) जो पटना (Patna) के कंकड़बाग की निवासी हैं। वह अपने पति के साथ मिलकर 8-10 वर्षों से ये कार्य कर रही हैं। उन्होंने अपने गार्डनिंग की शुरुआत मात्र 2 गमले से की थी जो आज एक बड़े गार्डन का रूप ले चुका है। शुरुआत में उन्होंने एलोबेरा तथा सदाबहार लगाया था जो आज काफी आगे बढ़ चुका है। ऐसा नहीं है कि उनका गार्डन अधिक लागत से बना हुआ है बल्कि उन्होंने पौधों की कटिंग तथा दोस्तों से पौधों को मांगकर बड़े गार्डन का रूप दिया है। उन्होंने मात्र 20 रुपए के एक गुलाब के पौधे से 50 गुलाब के पौधे बनाए हैं। -Rinki Kumari from Patna by terrace gardening
अन्य लोगों को करती हैं पौधे गिफ्ट
उनका मानना है कि अगर आप गार्डेनिंग में थोड़ी मेहनत कर लें तो ये अच्छा रूप ले लेगा। अगर उन्हें किसी को कोई भेंट देनी हो तो वह पौधे हीं देती हैं। वह पौधों को ग्रो बैग तथा अन्य कंटेनर में लगाती हैं। उनके गार्डन में आपको मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी जिसे उन्होंने घूमने जाने के दौरान फुटपाथ से ली है। उनका गार्डन देखने में काफी खूबसूरत है जो सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। -Rinki Kumari from Patna by terrace gardening
वह अपने पौधों की देखभाल के लिए सुबह 4:30 बजे उठ जाती हैं और 7 बजे तक उन्ही पौधों को वक्त देती हैं। वही शाम के दौरान वह अपने पति और बच्चों के साथ मिलकर इसकी सिंचाई भी करती हैं। उनके गार्डन में ऐसे भी पौधे तथा पत्थर हैं जो ऑनलाइन मंगाए गए हैं। यहां रखे गए कुछ पत्थर काफी महंगे भी है। वह बताती हैं कि ये पत्थर काफी उपयोगी होता है। इसका उपयोग बोनसाई के पौधे को उगाने के लिए किया जाता है। बाकी पौधे गमले में लगाए गए है। -Rinki Kumari from Patna by terrace gardening
यूट्यूब से सीखा हर चीज
वह बताती हैं कि उन्होंने जो भी गार्डेनिंग की है वह सब यूट्यूब से सीखा है। उन्होंने यूट्यूब से ही बोनसाई का पौधा तैयार करना भी सीखा है। वह मूर्तियों के अंदर होल बनाकर मिट्टी डालकर उसमें पौधों को लगाती हैं। उनके गार्डन में हिबिस्कस, लिली, बोन्साई, बिगनबिलेया, जरबेरा, जूही, नारियल, कैक्टस आदि के पौधे लगे हैं। उन्होंने इसमे ज्यादा खर्च नहीं किए बल्कि इसे जुगाड़ की मदद से तैयार किया है। -Rinki Kumari from Patna by terrace gardening
वीडियो यहाँ देखें:-👇👇
वह कहती हैं कि मुझे मेरे गार्डन में काफी सुकून मिलता है। इससे उनके घर में सकारात्मकता आती है और उनका परिवार काफी खुश रहता है। वह जब भी घर के कामों से थक जाती हैं तो गार्डन में आ जाती हैं ताकि उन्हें सुकून मिले। उनका परिवार पूरे 2 से 3 घण्टे का वक्त यहां पौधों को देता है तब जाकर ये गार्डन इतना खूबसूरत हुआ है। -Rinki Kumari from Patna by terrace gardening
ऐसे करती हैं मिट्टी का निर्माण
मिट्टी के निर्माण के विषय में रिंकी यह बताती हैं कि वह गंगा नदी की रेत वाली मिट्टी को घर लाती हैं फिर उसमें गाय की गोबर मिला देती हैं। साथ ही वह किचन वेस्ट, गार्डन के ग्रीन वेस्ट तथा नीम खल्ली का भी उपयोग यहां पौधों के निर्माण में करती हैं। मिट्टी के निर्माण के लिए वह गार्डन की मिट्टी, रेत, लीफ कम्पोस्ट तथा गाय की गोबर को अच्छी तरह मिला लेती हैं ताकि पौधे अच्छी तरह ग्रो करें। -Rinki Kumari from Patna by terrace gardening
यह भी पढ़ें:-इन तरीकों को अपनाकर शून्य लागत में घर पर उगाएं मूंगफली: धांसू आईडिया
अन्य लोगों के लिए संदेश
महिलाओं को वह यह संदेश देती हैं अगर आप अपने बच्चों से टीवी तथा मोबाइल फोन से अलग कुछ करवाना है तो गार्डेनिंग करें। इससे आपको सुकून भी मिलेगा साथ ही यह घर में निगेटिविटी को दूर कर पॉजिटिविटी को लाएगा। वह बताती हैं कि जब सारा सिचुएशन नॉर्मल था यानि कोरोना नहीं था तो हमारे फ्रेंड्स आते थे और इसके विषम में पूछते थे। -Rinki Kumari from Patna by terrace gardening