कभी-कभी हमारे साथ ऐसा भी होता है कि हम गमले में फूलों को लगाएं और वह मुरझा जाए तो हमें बहुत दुःख होता है। इन मुरझाए पौधे पर फूलों का आना काफी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान हमें ये समझने में दिक्कत होती है कि हम अपने गमले मे लगे फूलों की रक्षा कैसे करें ताकि हमारा गार्डेनिंग खूबसूरत और हरा-भरा हो।
अगर आप भी इन सारी परेशानियों से जूझते हैं तो हमारे लेख पर बने रहे इस लेख द्वारा हम आपको कुछ ऐसे गार्डेनिंग टिप्स देने वाले हैं जिनसे गमले में लगे हुए पौधे नहीं मुरझायेंगे। जिससे वह अच्छी तरह आपको फूल देंगे और आपका गार्डन सुगंधित एवं खूबसूरत होगा।
गार्डेनिंग टिप्स
हर किसी का शौक होता है कि वह अपने घर के आंगन में एक छोटा सा गार्डन तैयार करे, जिसकी महक से घर में सकारात्मकता गूंजती रहे। साथ ही उनका वातावरण भी शुद्ध हो। पौधों को लगाने के लिए आपको कुछ निम्न बातों का चयन करना पड़ेगा इससे आप के पौधे हरे भरे एवं सुरक्षित होंगे और साथ ही इसमें अच्छी तरह फूल भी आएंगे। -Gardening Tips
ऐसे करें मिट्टी का निर्माण
जब भी आप अपने गमले में किसी नए प्रकार के पौधे को लगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप उस गमले में नाइट्रोजन युक्त खाद एवं मिट्टी अच्छी तरह मिश्रित करके जमा कर लें। अब इस मिट्टी में आप पौधे को लगा दे आपको इस बात का ध्यान रहे कि नाइट्रोजन युक्त खाद्य कभी भी मिट्टी के ऊपर ना आए बल्कि यह मिट्टी के अंदर ही होना सही होता है। -Gardening Tips
अगर आपके पास नाइट्रोजन युक्त खाद्य नहीं है तो आप मिट्टी में गाय के गोबर का भी उपयोग कर सकते हैं। गाय के गोबर से बेहतर उर्वरक का निर्माण होता है। अब आप इस मिट्टी में पौधे को गोबर युक्त मिट्टी में लगा दें। इस मिट्टी में लगे हुए पौधे की ग्रोथ काफी बेहतर होगी और यह काफी जल्दी अंकुरित हो जाते हैं और आपको फूल भी देने लगते हैं। -Gardening Tips
ऐसे भी कर सकते मिट्टी को उपजाऊ
आप चाहें तो मिट्टी में सरसों की खल्ली को अच्छी तरह मिक्स करके उसका मिक्सर तैयार कर इसे गमले में भरकर इसमें पौधे की बुआई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्टोन पाउडर के उपयोग से भी मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है। कुछ लोग गाय के गोबर में मीठे को मिलाकर भी मिट्टी को उपजाऊ बनाने का काम करते हैं। -Gardening Tips
अगर आप पेड़-पौधों के काफी करीब हैं और आपके पास बरगढ़, केले, पपीते का पेड़ है तो आप इनकी पत्तियों के उपयोग से भी बेहतर कंपोस्ट का निर्माण कर सकते हैं। जिसमें उगाया गए पौधे अच्छी तरह हरे-भरे एवं सुशोभित होने के साथ-साथ फल एवं फूल भी ज्यादा देंगे। –Gardening Tips