Home Inspiration

अफसर पिता से प्रेरित होकर बेटी ने लिया अधिकारी बनने का फैसला, अब पहले ही प्रयास में UPPCS की परीक्षा पास की

Garima Singh of Uttar Pradesh Clear UPPSC PCS exam

एक समय था जब महिलाओं और लड़कियों को घर की चारदिवारी में रखा जाता था लेकिन अब समय बहुत बदल गया है। अब महिलाएं पढ़-लिखकर विश्व पटल पर अपनी खुद की अलग पहचान बना रही है। इतना ही नहीं अब महिलाएं भी लोक सेवा में ऊंचे-ऊंचे पदों पर बतौर अधिकारी बनकर अपना कर्तव्य निभा रही है हैं। उनकी अपार सफलता अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है।

यह आर्टिकल भी एक ऐसी महिला की है, जिसने अपनी अलग पहचान और सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत की और आखिरकार UPPSC PCS की परीक्षा में सफलता हासिल करके लोगों के लिए मिसाल पेश की है। तो चलिए जानते हैं उस महिला के बारें में-

कौन है वह महिला?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं गरिमा सिंह (Garima Singh) की, जो उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिले (PratapGarh District) के करमाही गांव की रहनेवाली हैं। उनके पिता का नाम विजय प्रकाश सिंह है और वह लखनऊ विधानसभा में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। जबकी उनकी एक हाऊसवाइफ हैं।

गरिमा सिंह की शिक्षा

गरिमा की शुरुआती शिक्षा लखनऊ पब्लिक स्कूल से पूरी हुई। उसके बाद उन्होंने लखनऊ के ही एक कॉलेज से रासायन शास्त्र विषय से मास्टर्स की डिग्री ली और फिर उसके बाद उन्होंने उन्नाव से डायट में B.tech की परीक्षा दी जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी। उसके बाद उन्हें साल 2020 में प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षक के रूप में चयनित किया गया।

यह भी पढ़ें:- एक डिलीवरी ब्वॉय जिसने लोगों के घरों में खाना पहुंचाते हुए Coding सीखी, और Software Engineer बने

सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए लिया शिक्षक की नौकरी छोड़ने का निर्णय

अधिकांश बच्चों के लि उनके पैरंट्स ही रोल मॉडल होते हैं जिनसे प्रेरणा लेकर वे आगे बढ़ते हैं और करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। गरिमा (Garima Singh) भी अपने पिता से काफी प्रेरित हुईं और उन्होंने भी बड़ा अधिकारी बनने का फैसला किया। हालांकि, उनका चयन एक शिक्षक के पद पर हो गया था लेकिन उनके मन में अधिकारी बनने की चाह अभी भी सांस ले रही थी।

ऐसे में अपने सपने को सच करने के लिए गरिमा ने शिक्षक नौकरी छोड़कर सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया और वे अपने फैसले पर कायम भी रहीं। वह नौकरी छोड़ तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। उनके द्वारा लिए गए इस फैसले में उनके माता-पिता समेत पूरे परिवार ने उनका काफी साथ दिया और उनका मनोबल बढ़ाए रखा।

हासिल की UPPSC PCS की परीक्षा में सफलता

कहते हैं यदि मंजिल को पाने के लिए इन्सान दृढ़ निश्चय करके आगे बढ़े तो उसे मंजिल मिल ही जाती है। गरिमा ने भी अधिकारी बनने के लिए दृढ़ संकल्प कर लिया था और उसे पाने के लिए बहुत ही लगन से जी तोड़ मेहनत करने लगी। उनकी मेहनत रंग लाई और UPPSC PCS की परीक्षा में उन्हें सफलता हाथ लगी। इस परिक्षा को पास करने के बाद उन्हें खनन विभाग के लिए चयनित किया गया है।

परिवार को है गर्व

गरिमा (Garima Singh) की अपार सफलता के बाद उनके माता-पिता समेत पूरे परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है और सभी को गरिमा के उपर बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है। इसके अलावा गरिमा मां का हमेशा से सपना था कि उनकी बेटियां अच्छी और उंच्च शिक्षा हासिल करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। ऐसे में गरिमा की कामयाबी से उन्हें बेहद प्रसन्नता है।

The Logically गरिमा सिंह को UPPSC PCS Exam में सफल होने के लिए ढेर सारी बधाई देता है।

Exit mobile version