Saturday, December 9, 2023

भारत मे अब गौ विज्ञान पर होने जा रहा है परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल्स

देश में इकोनॉमी, जीडीपी, बजट, चुनाव, कांग्रेस – बीजेपी के अलावा एक चीज ऐसी भी है जो आमतौर पर चर्चा का विषय बनी रहती है और वो है “गाय”। ये उन विशेष मुद्दों में से एक है जिस पर टीवी चैनलों पर लंबी चौड़ी डिबेट होती है। लेकिन हम गाय को कितना जानते और समझते हैं ? ये भी एक अहम सवाल है। आपको बता दें कि गायों के संरक्षण, संवर्द्धन के लिए केंद्र ने कामधेनु आयोग की स्थापना फरवरी 2019 में की थी। ये आयोग मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी मंत्रालय के अधीन आता है।

25 फरवरी को होगी परीक्षा

इसी कड़ी में देसी गायों और उनके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के प्रयास में, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (Rashtriya Kamdhenu Aayog) 25 फरवरी को एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जिसका नाम ‘गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा’ है ये नेशनल लेवल का एक स्वैच्छिक ऑनलाइन एग्जाम (online exam) होगा।

Gau vigyan exam on 25 February

गौ विज्ञान परीक्षा से जुड़े FAQ –

परीक्षा में कौन बैठ सकता है ?

प्राइमरी (Primary) और सेकंडरी स्कूल (Secondary school) के स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर आम लोग तक इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

परीक्षा फीस क्या होगी ?

आयोग ने बताया है कि गौ विज्ञान परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.

परीक्षा का पैटर्न क्या होगा ?

परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।

Gau vigyan exam on 25 February

परीक्षा का सिलेबस क्या है ?

पूरा सिलेबस राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। http://kamdhenu.gov.in/
साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए गौ विज्ञान पर स्टडी मटीरियल भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

रिजल्ट डेट क्या है ?

परीक्षा परिणामों की घोषणा तुरंत कर दी जाएगी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। साथ ही होनहार उम्मीदवारों को इनाम दिया जाएगा।

राष्ट्रीय कामधेनू आयोग अब से हर साल इस परीक्षा का आयोजन कराएगा।