Wednesday, December 13, 2023

चना बेचने वाली बिटिया के सपनों को पूरा करेंगे गौतम अडानी, जानिए पूरी कहानी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को कौन नहीं जानता? वह किसी-न-किसी वजह से अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। आमतौर पर गौतम अडानी की ज्यादातर चर्चा उनके कारोबार और संपति को लेकर रहती है परंतु इस बार उनके चर्चा में आने का विषय कुछ और ही है। आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या अलग मामला है, जिसके वजह से वे चर्चा में है? यह जानने के लिये पढ़िए पूरा लेख।

क्या है विषय?

ABP न्यूज चैनल के पत्रकार ज्ञानेन्द्र तिवारी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने झारखंड के सिमडेगा के एक बच्ची पालनी कुमारी की तस्वीर साझा की है। तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा है- पालनी कुमारी वर्ग 7 की छात्रा है। वह जब डेढ़ वर्ष की थी, उसी समय उसके पिता का देहांत हो गया। पालनी को बड़ा होकर नर्स बनना है क्योंकि उसे लगता है कि एक नर्स ही अन्य लोगों की सेवा करती है। पालनी पढ़ाई पूरी कर सके इसके लिये वह सड़क किनारे चना बेचती है और उसकी मां बस में। पालनी 6th कक्षा में 75% अंकों से उतीर्ण हुई है। इस ट्वीट में ज्ञानेन्द्र ने सहायता करने की अपील भी की हैं।

Gautam Adani helps poor girl child in completing her dreams

गौतम अडानी मदद के लिये आये आगे

ज्ञानेन्द्र तिवारी के इस अपील पर कई लोग ने मदद के लिये आगे आये हैं, इसमें गौतम अडानी का नाम भी शामिल है। गौतम अडानी (Gautam Adani) ने ट्वीट किया, “छोटी सी बच्ची और इतने सुन्दर विचार…! पालनी की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाना मेरे लिये सौभाग्य की बात होगी। यदि आप में से किसी के भी पास पालनी के परिवार की कांटैक्ट डिटेल हो तो मुझे देने की कृपा करें। यही बेटियां नए और सशक्त भारत की उम्मीद हैं, उन्हें बेहतर कल मिले यह हम सब की जिम्मेदारी है।”

गौतम अडानी के ट्वीट के बाद ज्ञानेन्द्र ने बताया कि पालनी के पास मोबाइल नहीं है। वह जहां चने बेचती है, वहीं एक पेंटर का नंबर है। यह जानने के बाद गौतम अडानी ने अडानी फाउंडेशन से बच्ची की सहायता करने का आदेश दिया है।

Gautam Adani helps poor girl child in completing her dreams

गौतम अडानी की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी के संपति की बात किया जाये तो 44.9 बिलियन डॉलर है। गौतम अडानी भारत की अरबपतियों में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं दुनिया के दौलतमंद अरबपतियों के लिस्ट में अडानी 27वें स्थान पर हैं।