“कर मेहनत तो सफलता तुझे जरूर मिलेगी,
कार्य छोटा हो या बड़ा लेकिन पहचान तेरी जरूर बनेगी”।
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनकी पसन्द कुछ और एवं किस्मत कुछ और होती है। जीवन में उनका लक्ष्य पढ़-लिखकर मोटी रकम की नौकरी करने की होती है और वह किसी अन्य कार्य में इतने मशरूफ हो जाते हैं कि अपने लक्ष्य को भूल ही जाते हैं और इसी कार्य में घुल मिल जाते हैं। उपर्युक्त लाइन से मिलती-जुलती कहानी गायत्री राजेश (Gaytri Rajesh) की भी है जो आज एक सफलत यूट्यूबर हैं। आज भले ही वह एक सफल कंटेंट क्रियटर्स हैं, परन्तु उनका लक्ष्य ये नहीं बल्कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग का था।
दरअसल आज जिस गायत्री को लोग जानते हैं वह अपने जीवन में सफल हो चुकी थी और एक जॉब भी कर रही थी। लेकिन जिन्दगी ने ऐसा रुख मोड़ा की हर चीज बदल गया है और उनका नाम किसी और क्षेत्र में प्रसिद्ध हो गया। आज उनके सोशल साइट्स पर बहुत से फ्लॉवर्स हैं और उनके क्रिएटिविटी की रिल्स लोगों को खूब पसंद आती है। आप उनकी क्रिएटिविटी उनके इंस्ट्राग्राम तथा यूट्यूब अकाउंट पर देख सकते हैं। वह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए क्रिएटिव क्राफ्ट्स का कार्य करती हैं और इससे उनकी एक अलग ही पहचान बनी हुई है। –
- गायत्री राजेश (Gaytri Rajesh)
गायत्री राजेश (Gaytri Rajesh) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। आगे वह एक अच्छी जॉब भी करने लगीं। उन्हें इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अच्छा-खासा अनुभव भी हो चुका था तब उनका मन किसी और क्षेत्र में लग गया। आज वह एक इंजीनियर नहीं बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स हैं और आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है।
- कब प्रारम्भ किया यूट्यूब क्रिएटर्स का कार्य
यूट्यूब के चैनल के विषय में जानकारी देते हुए वह बताती हैं कि मैं एक अच्छा-खासा जॉब कर रही थी और काफी खुश थी। फिर मैं वैवाहिक बंधन में बंध गई और कुछ वर्षों बाद मुझे मां बनने का सुख प्राप्त हुआ। फिर मैंने ये जॉब छोड़ दी और अब मेरा ज्यादातर वक्त यूट्यूब पर ही गुजरता था। यहां मैंने कुछ ऐसा देखा जिसे मुझे ये एहसास हुआ कि इसे मैं भी अपना सकती हूं। फिर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का शुभारंभ किया और डीआईवाई के तरफ रुख मोड़ते हुए इसमें सफलता हासिल की। जब उन्होंने ये कार्य प्रारंभ किया तब उन्हें वीडियो बनाने तथा उसके एडिटिंग के साथ अन्य चीजों में परेशानी हुई। हालांकि उन्होंने ये सारे कार्य यूट्यूब से ही सीखा।
वह बताती हैं जब मैं मां बनीं और कुछ प्रॉब्लम के कारण जॉब छोड़ दिया तो घर पर अकेले बैठे-बैठे मन नहीं लगता था। जिस कारण मैं यूट्यूब वीडियोज देखा करती थी। मैं ज्यादातर DIY वीडियो देखती थी जिस कारण मेरी रुचि इसमें अधिक बढ़ गई। फिर मैंने क्राफ्ट्स बनाने प्रारम्भ किया और अपने चैनल पर अपलोड करने लगी। मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर थी और मुझे क्राफ्ट्स से प्यार हो गया और इसे मैंने अपना पैशन बना लिया।
- वेस्ट मटेरियल से बनाती है कुछ नया
गायत्री अपने क्राफ्ट्स के निर्माण में वेस्ट मटेरियल का उपयोग करती हैं और इससे कुछ नया रूप देना उन्हें बहुत पसंद है। वह जब भी किसी वेस्ट मटेरियल को देखती हैं उन्हें इसे नया रूप देने का तरकीब सूझता है। वह वेस्ट मटेरियल को नया रूप देकर बहुत खुश होती हैं। साथ ही ये क्रिएटिविटी दर्शकों को भी बेहद पसंद आता है और उन्हें दर्शकों से प्यार भी मिलता है। वह कहती है कि मैं अपने दर्शकों द्वारा दिए गए आइडिया को अपनाती हूं और इसपर जानकारी एकत्रित करने में वक्त देती हूं फिर उस चीज का निर्माण कर ही लेती हूं जो दर्शकों को चाहिए।
वह बताती हैं कि जब मैंने जॉब छोड़ा तो वह वक्त मेरे लिए बहुत कठिन था। फिर आगे मैंने जब यूट्यूब के विषय में सोंचा वह मेरे लिए पूरी तरह नया था क्योंकि मेरे पास इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 4 वर्ष का एक्सपीरियंस था फिर भी मैंने हिम्मत से इसे पूरा भी किया और एक नए क्षेत्र में नई पहचान बनाई। हालांकि आज मैं इस क्षेत्र में बहुत कुछ सिख चुकी हूं और सफलता हासिल कर चुकी हूं। मुझे बहुत खुशी है कि दर्शक मेरे क्रिएटिविटी को पसन्द करते हैं और मेरे वीडियोज पर अपना प्यार बरसाते हैं।
वह बताती हैं कि अगर आप अपने घर को अच्छा लुक देना चाहते हैं तो दीवार की सजावट में किसी भारी-भरखम चीजों का उपयोग ना करें बल्कि उसकी सजावट साधारण चीजों से करें। आप अपने दीवार पर DIY लैम्प को बनाकर उसे लगा सकते है। ये आपके कमरे को अलग लुक देगा। मैं अपने क्राफ्ट्स के निर्माण से पूर्व इन सारी चीजों का विशेष ध्यान रखती हूं और ये भी क्राफ्ट्स का निर्माण कैसे करूँ जिससे ये लोगों को पसन्द आए और वे भी इसे बना सकें।
- आगे क्या है उद्देश्य
गायत्री यह बताती हैं कि अगर उन्हें ऐसे ही दर्शकों का प्यार मिलता रहा तो वह आगे नए वेंचर की शुरुआत करेंगी। उनका ये लक्ष्य है कि उनके यूट्यूब पर 50 हजार फॉलोवर्स हों ताकि उनका मन इस कार्य में ज्यादा लगे। उनका मानना है कि अगर आप किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो उसमें पूरी तरह ढल जाइए और हिम्मत रखिए कि आप इसमें सफलता हासिल करके ही शांत होंगे।