Wednesday, December 13, 2023

विचित्र तरह के इस जीव के पैदा होते ही माँ ने छोड़ दिया, अब इंसानों के साथ रहता है और खिलौनों से खेलता है: तस्वीर देखें

पहली नजर में इस तस्वीर को देखने पर मन में इस जीव को लेकर कई सवाल अा रहे होंगे ? दरअसल, अनोखे मुख-आकार और पतली – लम्बी जीभ वाले इस जीव को चींटीखोर (Anteater) के नाम से जाना जाता है। हाल ही में यूएस के मियामी जू (Miami zoo) में 8 दिसंबर को इस एंटईटर ने जन्म लिया। जहां इसे जिगी (Ziggy) नाम दिया गया।

 Giant anteater Ziggy survived without mom's care

जन्म के बाद मां ने धुतकार दिया, अब zoo के हवाले

जन्म के तुरंत बाद ही जिगी की मां (Laura) ने उसे अस्वीकार कर दिया। फ्रीजिंग टेंपरेचर के बावजूद भी उसने खुद को उस माहौल में कैसे ढालकर जिंदा रखा यह जानना काफी दिलचस्प है। कोई भी नवजात जन्म के बाद पालन पोषण के लिए पूरी तरह मां पर निर्भर रहता है लेकिन जिगी की मां लौरा ने उसे जन्म के बाद ही धुतकार दिया। बता दें कि खुद लौरा भी 9 दिसंबर को पैदा हुई थी और अब सात साल की हो गई है।

 Giant anteater Ziggy

साल की सबसे ठंडी रात को हुआ था जिगी का जन्म

साउथ फ्लोरिडा की ठंड में जिस रात जिगी का जन्म हुआ वह साल की सबसे ठंडी रात थी। ऐसी हालत में उसे तुरंत जू के अस्पताल में इंटेंसिव केयर में भर्ती किया गया। डेली मेल की रिपोर्ट अनुसार स्टाफ का कहना था कि “शुरुआती दौर में उसे देखकर कह पाना मुश्किल था कि इस कपकपाती ठंड में वह जीवित रह पाएगा या नहीं। लेकिन इन तमाम बाधाओं के बावजूद भी वह अब कुशल है।

 Giant anteater Ziggy survived without mom's care

विश्व में ऐसे जीव केवल 5000 ही शेष

फिलहाल,(Miami zoo – Animal health and science team) जिगी की देखरेख में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व में कुल मिलाकर 5000 एंटीईटर ही शेष हैं जिनमें से तकरीबन 90 की देखरेख कई जू में की जा रही है। 25 मिलियन साल पुराने इन जीवों को बचाना अब अहम जिम्मेदारी भी है।

 Giant anteater Ziggy

खिलौनों के साथ खुश है जिगी

इन तस्वीरों में अपने कि साइज के सॉफ्ट टॉय के साथ खेलते हुए जिगी काफी खुश नजर आ रहा है। उस इन सॉफ्ट टॉयज के साथ काफी लगाव है। मालूम हो जिगी के जन्म से चार साल पहले यानी 2016 में मियामी जू में पहली बार किसी एंटीइटर ने जन्म लिया था जिसका नाम Bowie रखा गया।

 Giant anteater Ziggy survived without mom's care

तमाम कोशिशों के बाद भी मां (Laura) नहीं हुई तैयार, जू स्टाफ कर रहें देखभाल

जू कर्मचारियों ने बोतल की मदद से जिगी को उसकी मां लौरा का दूध पिलाया। हालांकि जन्म के दो दिन बाद जब उसे लौरा के पास दोबारा ले जाया गया तब शुरुआत में तो लौरा ने उसे पीठ पर बैठने की कोशिश की पर एक बार फिर धुतकार दिया। फिलहाल जू में उसकी देखरेख हो रही है लेकिन नवजात होने के कारण अभी उसके सामने कई परेशानियां हैं।

 Giant anteater Ziggy survived without mom's care

जहां एक ओर 2020 हम सबके लिए काफी चैलेंजिंग रहा वहीं इस बेजुबान जीव ने तमाम बाधाओं को पार करने के बाद खुद को माहौल में ढालते हुए नए जीवन की शुरुआत की। साल के अंत में जिगी ने हमें सीख दी है कि परेशानियों के बाद भी जो खुद को वातावरण में ढाल पाता है वही आगे बढ़ पाता है।