जिलाधिकारी हर रोज की तरह जन शिकायतें सुन रहे थे। तभी एक लड़की ने उन्हें अपनी शादी का कार्ड थमाया। पहले तो वह सकुचाए फिर अपने स्टाफ को नेग देने का इशारा किया। लड़की ने उन्हें रोकते हुए कहा, सर! मुझे कुछ अलग उपहार दीजिए। जाहिर है हर कोई वहां हक्का बक्का रह गया।
डीएम ऑफिस तक पहुंची करिश्मा
लड़की की मांग ही ऐसी थी। उसने डीएम को बताया कि “27 फरवरी को मेरी बारात आएगी, लेकिन घर तक बारात के पहुंचने के लिए रास्ता ही नहीं है। सड़क ठीक करवा दें तो समझूंगीं उपहार मुझे मिल गया।”
गांव की सड़क का हाल दूभर, बारात के लिए चिंता
अलीगढ़ जिले की इगलास तहसील के हस्तपुर गांव की रहने वाली करिश्मा की 27 फरवरी को शादी है। शादी तय होने के बाद अब करिश्मा की बारात आने को लेकर समस्या आ रही है, क्योंकि उसके गांव की सड़क इतनी जर्जर है कि बारात को आने में परेशानी हो सकती है। सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिनमें काफी कीचड़ भरा हुआ है। सड़क पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल है। इस कारण बारात निकलने में काफी समस्या होगी।
यह भी पढ़ें :- पैरों में लगे हैं 3000 टांके और तय की 3800 KM का सफर, एक पैर से साइकिल चलाकर काश्मीर से कन्याकुमारी पहुंची
डीएम ने की सराहना, मिशन शक्ति का परिणाम
बता दें कि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह (DM Chandrabhushan Singh) का कहना है कि यह मिशन शक्ति अभियान (Mission Shakti) का परिणाम है कि बेटियां अपनी जरूरते लेकर आ रही हैं। फिलहाल डीएम ने करिश्मा की शिकायत पर डीआरडीओ (DRDO) को आदेश दे दिया है कि “वह संबंधित अधिकारी के साथ गांव जाएं और तत्काल मनरेगा या किसी अन्य योजना के तहत सड़क बनवाने का कार्य शुरू करें। युवती की शादी से पहले पूरी सड़क बना दी जाए।”