Bihar Board Intermediate results 2021 के नतीजे अा चुके हैं। इस बार लड़कियों का दबदबा देखने को मिला। बिहार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद है। साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों ही संकायों में बेटियों ने टॉप कर के साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं। शुक्रवार को नतीजा सामने आने के बाद तीन परिवारों की बेटियों ने न केवल अपने माता पिता बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है।
मिलिए बिहार में आर्ट्स की टॉपर मधु भारती से
बिहार इंटर परीक्षा 2021 के आर्ट्स के रिजल्ट की बात करें तो इसमें खगड़िया की मधु भारती (Madhu Bharti arts topper Bihar) ने 463 अंकों के साथ टॉपर का खिताब हासिल किया है। मधु खगड़िया के आर लाल कॉलेज की स्टूडेंट हैं। उनके साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार भी इतने ही अंकों के साथ टॉपर घोषित किए गए हैं।
कॉमर्स टॉपर का ताज भी बेटी के नाम
अब बात बिहार इंटर परीक्षा 2021 के कॉमर्स के नतीजों की इसमें औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की स्टूडेंट सुगंधा कुमारी (Sugandha Kumari commerce topper Bihar) ने टॉप किया है। उन्हें कुल 471 नंबर मिले जो बिहार में इंटर कॉमर्स 2021 की परीक्षा में सबस ज्यादा नंबर हैं।
यह भी पढ़ें :- पिता ऑटो चलाते हैं और माँ ने पढाने के लिए अपने गहने तक बेच डाले, बेटी बनी बिहार टॉपर
पिता ठेला चलाते हैं बेटी बिहार की साइंस टॉपर
नालंदा शहर में ठेले पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले चुन्नीलाल की बेटी सोनाली कुमारी साइंस टॉपर (Sonali Kumari science topper Bihar) हैं। सोनाली नालंदा जिले के बिहारशरीफ में श्रीमती परमेश्वरी देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्टूडेंट हैं। अनेक कठिनाइयों के बाद भी बेटी को पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाने की कोशिश रही। जिसका फल आज देखने को मिल रहा है। तीनों परिवार समेत पूरे बिहार को अपनी बेटियों पर गर्व है।