दिन-प्रतिदिन लोगों में ऑर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming) तथा टेरेस गार्डेनिंग (Terrace Gardening) का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी से वक़्त निकालकर लोग गार्डेनिंग में वक़्त दे रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे युवा के विषय में बताएंगे जिन्होंने विदेश की नौकरी छोड़ अपने स्वदेश लौटने का निश्चय किया और आज टेरेस गार्डन (Terrace garden) से वह लाखों रुपए कमा रहे हैं।
गोपाल शरण सिंह (Gopal Sharan Singh)
बिहार (Bihar) से ताल्लुक रखने वाले गोपाल शरण सिंह (Gopal Sharan Singh) हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा सम्पन्न करने के बाद विदेश का दौरा किया और फिर इंडिया लौट आए। यहां आकर उन्होंने ड्रैगन फ्रूट को अपने छत पर उगाया जो सभी के लिए एक नया नवीकरण था। उन्हें ये एहसास हुआ कि अगर वह ड्रैगन फ्रूट की खेती करेंगे जो अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसलिए इसे अपना लक्ष्य बना लिया। -Dragon Fruit farming by Gopal Sharan Singh
यह भी पढ़ें:-एक करोड़पति नाई जिसके पास है 400 लग्जरी गाड़ियां: रमेश बाबू
एक बार खेती और हमेशा लाभ
जानकारी के अनुसार अगर आप इस फल को एक बार लगा दें तो यह लगभग 75 वर्षों तक आपको फल देगा इसलिए किसानों को इस फल से काफी लाभ मिलता है। गोपाल शरण सिंह ड्रैगन फ्रूट की खेती में सफलता हासिल करने वाले सबसे पहले किसान हैं। उनके क्षेत्र में किसी भी किसान ने अपने छत पर ड्रैगन फ्रूट की खेती नहीं की और ना ही इसमें वह सफल हो पाए। आज वह अपने क्षेत्र के किसानों के लिए ऐसे उदाहरण बने हुए हैं कि लोग उनसे प्रेरणा लेकर खुद भी ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू कर सकते हैं। -Dragon Fruit farming by Gopal Sharan Singh
एक बार निवेश हमेशा लाभ
शुरुआती दौर में उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की बुवाई अपने छत पर की और जब वह सफल हो गए तो 5 कठ्ठे की जमीन में इसकी खेती शुरू की। जानकारी के मुताबिक अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो इसमें आपको अधिक पैसे की आवश्यकता होती है। 1 एकड़ में अगर आप ड्रैगन फ्रूट उगा रहे हैं तो इसके लिए आपके पास 800000 रुपए होने चाहिए। आप इसमें एक बार पूंजी निवेश कर दे तो आपको इससे हमेशा लाभ मिलेगा। -Dragon Fruit farming by Gopal Sharan Singh
यह भी पढ़ें:-भारत का एक ऐसा मंदिर जहां भगवान को भोग लगाए जाते हैं 60 तरह की सिगरेट और 40 तरह की शराब
विदेशों में खेती देखकर आया विचार
उन्होंने बताया कि उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती ब्राज़ील वियतनाम तथा मेक्सिको में देखा था। वही उन्होंने तय किया था कि वे भी इसका प्रयोग करेंगे। औषधीय पौधा होने के कारण होने इसकी खेती छत पर प्रारंभ की। हालांकि अब यह कमर्शियल खेती का रूप ले चुका है और वह इसे व्यवसाय का स्रोत बना चुके हैं। -Dragon Fruit farming by Gopal Sharan Singh
बढ़ रहा है डिमांड
प्रारंभिक दौर में उन्होंने मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा अन्य शहरों में मार्केटिंग की। उन्हें अब ऑर्डर मिलने लगे हैं उन्होंने बताया कि इसकी मार्केटिंग बिहार में प्रारंभ हो चुकी है और लोग इसे खरीदने लगें हैं। अब अन्य जिला के किसान भी ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं ताकि खेती में लाखों रुपए कमा सके। ड्रैगन फ्रूट में औषधीय गुण समाहित होता है जिस कारण इसका डिमांड मार्केट में दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। -Dragon Fruit farming by Gopal Sharan Singh