Tuesday, December 12, 2023

पटना की ग्रेजुएट चायवाली ने लंबे समय बाद किया शानदार वापसी, पटना समेत अलग-अलग जगहों पर खोला 4 आउटलेट्स

पटना की ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali) को आज कौन नहीं जानता है। जी हां, हम उसी प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) की बात कर रहे हैं जो पटना के वीमेंस कॉलेज के सामने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चाय का स्टॉल लगाती थीं। उन्होंने अपने इस कदम से न सिर्फ देश भर में सुर्खियां बटोरी बल्कि तमाम लड़कियों के लिए एक प्रेरणा भी बनीं।

हालांकि, दूसरों के लिए प्रेरणा बनी ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता को कई बार अतिक्रमण का शिकार होना पड़ा जिस वजह से कुछ समय उन्हें दुकान बन्द करनी पड़ी। लेकिन अभी उन्होंने धमाकेदार वापसी की है और खुद का चाय की दुकान खोल लिया है। तो चलिए जानते हैं लंबे समय के बाद वापसी करने वाली प्रियंका गुप्ता के बारें में कुछ नई बातें-

ग्रेजुएट चायवाली ने खोला खुद का दुकान

ग्रेजुएट चायवाली नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता (Graduate Chaiwali Priyanka Gupta) ने लंबे समय बाद धमाकेदार वापसी की जिससे उनके साथ-साथ उनके चाहने वाले भी बेहद प्रसन्न हैं। एक समय था जब वह चाय का एक छोटा-सा स्टॉल लगाती थीं वहीं अब वह नए दुकान के साथ वापस आई हैं।

यहां देखें ग्रेजुएट चायवाली की शानदार वापसी का वीडियो-

यह भी पढ़ें:- फोटोग्राफर ने शुरु अनोखा फूड ट्रक, अब पटना में भी ले सकेंगे कुल्हड़ पिज्जा का स्वाद: Kulhad Pizza

चार फ्रेंचाइजी समेत पटना में खुला आउटलेट

The Indian Stories से बातचीत के दौरान प्रियंका गुप्ता ने बताया कि, अतिक्रमण वालों द्वारा परेशानियां झेलने के बाद उन्होंने हार नहीं माना और आगे बढ़ी। अब उनका चार फ्रेंचाइजी खुल गया है और एक मेन आउटलेट खुल गया जो पटना के बोरिंग रोड हरिहर चैंबर के अपोजिट पनडुब्बी प्लेस में स्थित है।

ग्रेजुएट चायवाली के यहां चाय के साथ अन्य आइट्मस भी हैं मौजुद

ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali Shop, Boring Road, Patna) के नए दुकान पर चाय के अलग-अलग फ्लेवर के साथ-साथ रोल्स, डिम-शिम, मोमोज और बिरयानी भी उप्लब्ध है। इस तरह अब ग्रेजुएट चायवाली के दुकान पर चाय का लुफ्त उठाने के साथ-साथ अन्य फूड आइट्मस का भी स्वाद लिया जा सकता है।