Wednesday, December 13, 2023

इस IRS ऑफिसर ने 11 लाख से अधिक पौधें लगाकर तैयार किया 250 जंगल, अब लोगों ने “फॉरेस्ट मैन” का नाम दे दिया

आज के समय में हमारे देश भारत में अगर सबसे बड़ी समस्या बनी है तो वो है प्रदूषण। हालांकि आज के पीढ़ी के कुछ लोग इस समस्या के हल निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इन्हीं कुछ लोगों भी IRS अफ़सर रोहित मेहरा का नाम भी शामिल है।

ऐसे बहुत कम अफसर देखने को मिलते हैं जो अपनी नौकरी के साथ पर्यावरण बचाने के लिए भी काम करते हैं। लेकिन IRS अफ़सर रोहित मेहरा अपनी नौकरी करने में साथ हीं पर्यावरण को शुद्ध करने में लिए भी काम कर रहे हैं।

बचपन से थी हरियाली पसंद

अमृतसर (Amritsar) में जन्मे आईआरएस रोहित मेहरा (IRS Rohit Mehra) वर्तमान समय में इनकम टैक्स में बतौर एडिशनल कमिश्नर के रूप में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई डीएवी कॉलेज हाथी गेट से पूरी की और इसके बाद वे आईआरएस बन इनकम टैक्स विभाग में पदस्थापित हैं।

उन्हे (IRS Rohit Mehra) बचपन से हीं हरियाली बहुत पसंद थी लेकिन पढ़ाई के कारण कभी समय नहीं मिलता था कि वे अपने शौक को पूरा कर सकें। नौकरी करने के दौरान जैसे हीं उन्हे मौका मिला उन्होंने पेड़ लगाने की शुरुआत कर दी। आज में समय में वे इस काम को पूरा जुनून के साथ करते हैं। उनके इसी जुनून को देखकर लोग “फॉरेस्ट फैन’ और ‘ग्रीन मैन’ कहकर उन्हे बुलाने लगे हैं।

लगाया 11 लाख से अधिक पौधे

IRS अफ़सर रोहित मेहरा (IRS Rohit Mehra) ने पर्यावरण को शुद्ध रहने तथा पर्यावरण के बचाव हेतु 10 अलग-अलग शहरों में 11 लाख से अधिक पौधे लगाकर 250 छोटे-बड़े जंगल को तैयार कर दिया है। इनके लिए उन्होंने एक टीम भी तैयार कर रखा है जो एक मिस्ड कॉल करने पर लोगों के घरों तक पहुंचकर दो फलदार पौधे को लगाती है।

यह भी पढ़ें:- जानिए इंडिया के Mango Man के बारे में, एक ही पेड़ पर 300 प्रकार के आम उगाने की अनोखी तकनीक खोजे हैं

बीमार पेड़ों का इलाज हेतु बनाया अस्पताल

IRS रोहित मेहरा ने ‘पुष्पा ट्री एंड प्लांट हॉस्पिटल एंड डिस्पेंसरी’ नामक अस्पताल बनाया है, जिसमे हजारों बीमार पेड़ों का इलाज कर उन्हें बचाने का काम किया जाता है। उनका लक्ष्य 1000 जंगलों को तैयार करना है। बता दें कि अब तक उन्होंने अलग- अलग शहरों में 11 लाख से भी अधिक पौधे को लगाकर 250 छोटे-बड़े जंगल का निर्माण किया है।

बता दें कि, उनके ‘पुष्पा ट्री एंड प्लांट हॉस्पिटल एंड डिस्पेंसरी’ नामक अस्पताल में वनस्पति विज्ञानी, वानिकी विशेषज्ञ, ट्री सर्जन और वॉलंटियर्स काम किया करते हैं। सभी लोग एक टीम तैयार कर उन लोगो को मुफ्त सेवाएं प्रदान करते हैं, जिन्हे शहर की जैव विविधता की रक्षा करने के लिए मदद की जरूरत होती है।

सबसे पहले लुधियाना से की थी शुरुआत

रोहित मेहरा (IRS Rohit Mehra) ने पेड़ लगाने की शुरुआत सबसे लुधियाना रेलवे स्टेशन से की थी। वहां उन्होंने एक वर्टिकल गार्डन को तैयार किया था, जिसमे उन्हे सफलता मिली और इससे प्रेरित होकर उन्होंने अलग- अलग शहरों में भी पेड़ लगाने की शुरुआत कर दी।

बता दें कि, रोहित ने साल 2004 से लेकर अब जहां-जहां सफर किया है वहां पौधा जरूर लगाया और इससे जंगल भी तैयार किया। अब तक उन्होंने लुधियाना, सूरत, बड़ौदा, अमृतसर, बटाला, संगरूर, ध्यानपुर और जालंधर जैसे और भी कई शहरों में छोटे-बड़े जंगल को तैयार किया है।

अपने AC की Servicing घर पर करें, इस वीडियो को देखकर सीखें आसान तरीका