दिन-प्रतिदिन पर्यावरण कितनी प्रदूषित होते जा रही है यह हम सब जानते हैं। पर्यावरण के दूषित होने के कारण बहुत सी चीजें असंतुलित होते जा रही हैं। वातावरण में ऑक्सीजन कम और ज़हरीले गैस ज्यादा होते जा रहे हैं। मौसम भी असंतुलित रहता है- गर्मी के मौसम में बारिश और बारिश के मौसम में कड़ी धूप। अब ज्यादातर घरों में कोई ना कोई ऐसा मरीज मिल हीं जाता है जिसे सांस लेने में तकलीफ हो और उनके लिए इस प्रदूषण रहित वातावरण में खुलकर सांस लेना बहुत मुश्किल है। फिर भी हम या वह मरीज या फिर उसके घर वाले इस पर्यावरण से प्रदूषण को कम करने में अपना कितना योगदान देते हैं? हम सभी में से कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इसके लिए बढ़-चढ़कर काम करते हैं।
पर्यावरण संरक्षण के लिए मंगा पौधरोपण करते हैं
उन्हीं में से एक है हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले मंगा। जो पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे तो मंगा एक फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं, जिसमें वे पूरे दिन व्यस्त रहते हैं। फिर भी वे प्रतिदिन दो से तीन पौधे ज़रूर लगाते हैं। मंगा हर सुबह उठकर 6-8 बजे तक पौधे तो लगाते ही हैं साथ ही पहले से लगाए पौधे की देखरेख भी करते हैं। मंगा बताते हैं कि वे पौधे का ध्यान बिल्कुल अपने बच्चे की तरह रखते हैं। वे पिछले 7-8 सालों से ऐसे ही पौधे लगाते आ रहे हैं और उनका ध्यान रखते आ रहे हैं। और उनके इस काम के कारण अब सभी लोग उन्हें “ग्रीन मैन मंगा” कहते हैं।
अब इनके टीम मे हैं अनेकों लोग
The Logically से बात करते समय मांगा ने बताया कि, पहले तो मंगा अकेले यह काम किया करते थे लेकिन अब उनकी एक टीम भी है जिसका नाम है “प्रभातफेरी सेवादल”। और इस सेवादल ने पूरे हरियाणा में 33% पेड़-पौधे लगाने की ज़िम्मेदारी उठाई है। मंगा अब तक कई सारे पेड़-पौधे लगा चुके हैं और अब उनकी पूरी टीम इसके लिए काम कर रही है। मंगा बताते हैं कि उन्हें इस काम की प्रेरणा एक दोस्त से मिली। उनके एक मित्र की मां का देहांत हो गया था और मंगा के मित्र ने जहां अपनी मां को दफन किया वहां एक पेड़ लगाया। ये देखकर मंगा ने सोचा कि किसी की मृत्यु या जन्मदिवस पर ही क्यों, ये पेड़-पौधे तो हमेशा लगने चाहिए। और फिर मंगा ने अकेले ही हर रोज पेड़-पौधे लगाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े :- पीपल बाबा: जिन्होंने 2 करोड़ से भी अधिक पेड़ लगाए और भविष्य के लिए जंगल तैयार कर रहे हैं
उनका कहना है कि हर इंसान को अपने जीवनकाल में 2-4 पेड़ तो ज़रूर लगाने चाहिए। अगर हम भी ऐसे लोगों से प्रभावित होकर हर कुछ समय पर पेड़-पौधे लगाना शुरू करें तो पर्यावरण के बिगड़ते इस संतुलन को हम कुछ हद तक ज़रूर संभाल सकते हैं।
मंगा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गए कार्य को The Logically नमन करता है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।