Tuesday, December 12, 2023

इस तरह उगाएं काला गुलाब, अपने गार्डन को दें आकर्षक लुक: तरीका जानें

गुलाब के फूल का नाम सुनते ही हमारे ध्यान में उसकी खूबसूरती एवं उसका सुगंध सामने आता है। यह अपनी खूबसूरती तथा खुशबू के लिए लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। अगर हम इसके किस्मों की बात करें तो ये लगभग 100 से अधिक होती है। गुलाब की प्रजाति “निकिता के रूहोकसोफ़ेसकी” लगभग 33 इंच यानी 3 फीट बड़ी होती है जो सबसे बड़ी गुलाब मानी जाती है। वैसे तो बाजार में गुलाब लाल, पीला, हरा,गुलाबी, नारंगी तथा सफेद रंग बेहद आसानी से मिलता है।

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि काले रंग का गुलाब कीमती होता है और अगर आप काले रंग के गुलाब की खेती करते हैं तो यह आपके आय के लिए बेहतर होगा। अगर आप इस काले रंग के गुलाब की खेती एवं विशेता के बारे में जानते हैं तो हमारे लेख पर बने रहें। लोग अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी काले गुलाब लगाते हैं।

यह भी पढ़ें:-परीक्षा देने आई छात्रा भटक गई रास्ता, पुलिस अधिकारी ने परीक्षा केंद्र पहुँचाकर जीता सबका दिल

काले गुलाब

अब हम आपको यह जानकारी दें कि गुलाब का रंग काला नहीं होता बल्कि यह इतने गहरे होते हैं कि इन्हें देखने पर लगता है कि यह काले रंग का ही है। लोगों को काले गुलाब बहुत पसंद है जिस कारण वे अपने गार्डन में इसकी बुआई करते हैं ताकि गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लग सके।

ऐसा होगा गुलाब का रंग काला

अपने बगीचे में काले गुलाब को लगाने के लिए आप एक गुलाब का पौधा ले एवं इसे कलम विधि से अन्य पौधे में लगाएं। पौधे को लगाने के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसमें कांटे ना लगे। रोपाई के दौरान आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि यहां लगभग 6 घंटे तक धूप मिले अगर आपके गुलाब को सीधी धूप 6 घंटे मिलेगी तो उसका रंग अवश्य ही गहरा हो जाएगा और यह दिखने में काला दिखेगा।

यह भी पढ़ें:-किसान ने उगाया विश्व का सबसे बड़ा सूरजमुखी, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

रखें विशेष ध्यान

इसके अतिरिक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जहां ये पौधा लगा है वहां जल निकासी की व्यवस्था हो। अगर आपकी मिट्टी में नमी होगी तो इससे आपकी पौधे को हानि पहुंच सकती है। अगर गर्मियों के मौसम में आपस इसकी बुआई कर रहे हैं तो सिंचाई का भी ध्यान रखें। इन सारी चीजों का ध्यान रखकर आप अपने गुलाब को गहरा रंग दे सकते हैं और आपका गार्डन और खूबसूरत बन सकता है। कुछ लोग इसकी खेती करते हैं और वे इससे कमाई भी करते हैं।