Wednesday, December 13, 2023

बाजार से खरीदे गए नारियल से उगाएं नारियल के पौधे, तरीका बहुत ही आसान

हमारे लाइफ में कुछ ऐसी चीजें होती है जिनके विषय में हम नहीं जानते है। अगर जानते भी हैं तो हम उसका उपयोग नहीं करते। जैसे कि अगर हम मार्केट से किसी नारियल को खरीद कर घर लाते हैं और उसे छीलकर खा जाते हैं। परंतु क्या आप यह जानते हैं कि मार्केट से खरीदे हुए नारियल से आप नारियल का पेड़ तैयार कर सकते हैं?? अगर नहीं तो हमारे लेख पर बने रहे इस लेख द्वारा हम आपको यह बताएंगे कि आप किस तरह नारियल का बोनसाई तैयार कर ले??

बाजार वाले नारियल से इस तरह उगाएं पेड़

अगर आप चाहते हैं कि आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़े तो आप बिना छिलके वाले नारियल का पौधा तैयार कर सकते हैं। अगर आप यह चाहते हैं कि आप का पौधा जल्दी तैयार हो जाए तो आप इसके लिए बगैर छिलके वाले नारियल का उपयोग करें। इन दोनों को उगाने का प्रोसेस बेहद आसान है आप इसे आसानी से उगा सकते हैं बस थोड़ी चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। -How to Grow Coconut plant with Coconut

यह भी पढ़ें:-झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को पढ़ाने के दौरान आया IAS बनने का ख्याल, UPSC की परीक्षा में 31वीं रैंक लाकर बनी IAS

ऐसे उगाएं नारियल

नारियल का पौधा तैयार करने के लिए सबसे पहले आप बाजार जाएं और नारियल खरीद लाएं। आप इसे पानी में डालकर छोड़ दें। ध्यान रहे आप इस नारियल को लगभग 2 माह के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब इसमें आपको जड़ दिखने लगे तो आप इसे बाहर निकाल लें। फिर आप इसमें से फाइबर को बाहर निकाल दें और ऐसे जगह पर रख दे जहां आपने कुछ पौधों को लगाया है जहां आप पानी डालते हैं। -How to Grow Coconut plant with Coconut

10 दिनों तक इसे ऐसे रहने के बाद आप इसके फाइबर को अच्छी तरह हटा लें और फिर से दूसरे गमलें में शिफ्ट कर दें। अब मिट्टी से बस इसके जड़ को कवर करें। जब इसमें आपको शूट्स देखने लगे तो आप इसे किसी बड़े गमले में स्थानांतरित कर दे। इसके जड़ों को मिट्टी से ढकने एवं शूट्स को ना ढकें। अगर आप छिलके वाले नारियल से नारियल तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आप बार-बार गमला नहीं बदल सकते। आप एक गमले में मिट्टी, वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट, निम खली आदि को अच्छी तरह निश्चित करके भर दें। -How to Grow Coconut plant with Coconut

ऐसे करें गमलें में बुआई

अब गमले में ड्रेनेज होल बना कर उसे हल्की कवर कर दे फिर इसमें कोकोपीट वर्मी कंपोस्ट आदि कल तैयार कर लें। आप मिट्टी में नीम खली अच्छी तरह मिश्रित कर दें और फिर इसमें बिना छिलके वाले नारियल को लगाए ध्यान रहे इसका शूट्स बाहर की तरफ होना चाहिए। अब आप इसे उस जगह पर है जहां पूरे दिन से धूप मिलती रहे। आप इसकी सिंचाई का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि इसमें अधिक पानी की आवश्यकता होती है।-How to Grow Coconut plant with Coconut

यह भी पढ़ें:-भारत का अनोखा गांव: मिट्टी की कच्ची घरों में रहते हैं लोग, जमीन-जायदाद है भगवान के नाम

ऐसे करें मिट्टी में बुआई

अगर आप इसे मिट्टी में लगा रहे हैं तो आप इसमें एक कटोरी नमक डालें एवं कोकोपिट भी। इसके साथ ही आपको इसमें लगभग 2 किलो उर्वरक भी डालनी है क्योंकि आप इसे सिर्फ मिट्टी में ही लगा रहे हैं। बाकी गमले में बुआई करने के उपरांत आप के पौधे बहुत जल्द तैयार हो जाएंगे। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप कभी भी अगर नारियल का पौधा तैयार कर रहे हैं तो इसे सर्दियों के मौसम में ना तैयार करें। -How to Grow Coconut plant with Coconut