Sunday, December 10, 2023

अमरूद के पत्ते से उगाएं पौधे, सीख लीजिए यह आसान तरीका और घर पर उगाएं

हम लोग अपने बगीचे में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं जिसमें कई पौधे के बीज लगाकर या फिर ग्राफ्टिंग विधि से उसे लगाते हैं। आज पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है जिसके चलते लोगों को किसी भी चीज के लिए सोचना नहीं पड़ता है। अपने गार्डन में भी लोग तरह-तरह के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पेड़-पौधे लगाते हैं।

अमरुद एक ऐसा फल है जिसे सभी लोग पसंद करते हैं। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही साथ अमरुद हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक भी होता है इसीलिए ज्यादातर देखा जाता है। हर घर में अमरुद के पेड़ अवश्य होते हैं। इसके फल मीठे और रसीले होते हैं। कभी आपने सुना है कि अमरुद के पत्ते से भी अमरुद के पेड़ लगाए जा सकते हैं। जी हां यह सच है और आप भी इस ट्रिक का इस्तेमाल अपने गार्डन में कर सकते हैं। तो हम आज आपको बताएंगे अमरुद के पत्ते से अमरुद का पेड़ कैसे लगाएं इसके साथ-साथ ग्राफ्टिंग विधि भी बताएंगे तो आइए जानते हैं।

ग्राफ्टिंग विधि से उगायें

ग्राफ्टिंग विधि से पेड़ लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है इसे आसानी से उगाया जा सकता है। कुछ बातें हैं जिन्हें ध्यान रखना पड़ता है। ग्राफ्टिंग विधि में स्टेम को कट करके लगाना पड़ता है और उस स्टेम को काट करें जिस में कुछ पत्तियां मौजूद हो अब जानते हैं ग्राफ्टिंग विधि

How to plant a guava tree from grafting method

1.सबसे पहले लगभग 4 से 6 इंच की स्टेम कटिंग करनी पड़ेगी जो बिल्कुल लचीला हो इसे अगर मोड़े तो बीच या कहीं से टूट ना जाए।

2.फिर जहां से कटिंग हुई है वहां से दो पत्ते को छोड़ दें और बाकी के पत्ते को निकालते और जो कटिंग किए हैं उसे रूटिंग हार्मोन मैं डूबा दें।

3.फिर इस कटिंग को एक इंच गड्ढा करके गाड़ दें। जहां पर पोटिंग मिक्स यानी जिसमें बीज लगता हो इसे डिस्पोजेवल प्लास्टिक कप में भी गाड़ सकते हैं।

4.अगर जरूरत पड़े तो स्पोर्ट के लिए लकड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी भी स्ट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-बिहार का एक ऐसा नायाब स्कूल जहां बच्चों से फीस में पैसे नहीं बल्कि कचरा लिया जाता है

5.पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए इस का तापमान 24 से 32 डिग्री काफी अच्छा होता है।

6.समय-समय पर पानी डालते रहें।

7.ऐसा करने से पौधे का ग्रोथ काफी अच्छा होता है और इसके जड़ निकलने में लगभग दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं।

8.देखें कि इसमें जड़ आज चुके हैं तो इसे किसी गमले में आसानी से लगा दें परंतु ध्यान रखें कि पौधा जब तक खुद से सर्वाइव न करे तब तक इसे तेज धूप में ना रखें।

इस ग्राफ्टिंग विधि से आप अपने गार्डन में अमरुद का पेड़ लगा सकते हैं।

पत्तियों से उगायें अमरुद का पेड़

How to plant a guava tree from guava leaves

अमरुद के पत्तियों से पेड़ उगाने के लिए कुछ निम्न बातों पर ध्यान देना आवश्यक होता है क्योंकि इस विधि से उगाने के लिए सही पत्तियों का चयन करना अत्यंत जरुरी होता है तो आईए जानते हैं पत्तियों से कैसे उगायें पेड़।

1.पत्ते से पेड़ उगाने के लिए सही पत्ते का होना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए कई सारे पत्ते को पेड़ से तोड़ कर अलग करने ध्यान रहे पत्ते अलग करते समय पत्ते की स्टेम जुड़ी रहे क्योंकि पत्ते की स्टेम से ही जड़ निकलती है।

2.इसके बाद गमले लें और इसमें रेत डालें अगर नदी या तलाब का रेत मिले तो काफी बेहतर होगा।

3.अब पत्तियों की स्टेम को रूटिंग हार्मोन में डुबाकर इसे गमले में एक इंच अंदर तक गाड़ दें। ध्यान रहे पत्ते के स्टेम को अंदर गाड़ने है।

यह भी पढ़ें:-दूसरों के घरों को रौशन करने के लिए ये नेत्रहीन बच्चे बना रहे मोमबत्तियां

4.गमले में गाड़ देने के बाद पहले दिन इसमें भरपूर मात्रा में पानी डालें और गमले को ऐसे जगह रखें जहां सिर्फ सुबह के समय ही धूप आए।

5.अब इसमें हफ्ते में एक बार ही पानी डालें और 45 दिनों तक ऐसे ही करते रहें।

6.45 दिनों के बाद गमले में थोड़ा पानी डाल कर रेत को जिला कर दें उसके बाद पत्ते को निकालें।

7.निकाली हुई पत्तियों को उपयोग की गई चाय की पत्ती में डाल दें जिससे यह जर्मिनेट आसानी से हो सके।

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप कई सारे अमरुद के पेड़ उगा सकते हैं और अपने बगीचे में लगा सकते हैं।