देशभर में नींबू की कीमतों (Lemon Price) के अचानक 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चले जाने के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया है। टमाटर से लेकर हरी सब्जियों तक के दामों में वैसे तो इजाफ हुआ है लेकिन नींबू (Lemon) ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। सामान्य मार्केट में 10 रुपये का एक नींबू मिल रहा है वहीं 300 से 400 रुपये किलोग्राम तक बेचा जा रहा है। दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित लगभग सभी राज्यों में यही स्थिति है।
ऐसे में आप चाहे तो बाज़ार से नींबू ना खरीद कर घर पर गमले में बड़ी आसानी से रसीले नींबू (Grow lemon in pot) उगा सकते हैं। कुछ मेहनत और सेहत से भरपूर आप आसानी से नींबू उगा सकते हैं और वो भी केमिकल फ्री। इसके लिए आपको कुछ समानों की ज़रूर भी होगी। तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि कैसे आसानी से गमले में नींबू का पौधा लगा सकते हैं।
नींबू का पौधा लगाने के लिए किन सामग्री की ज़रूरत पड़ेगी (Grow lemon in pot)
सबसे पहले आपको बीज की आवश्कता पड़ेगी।
उसके बाद आपको गमला चाहिए होगा।
पौधें की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए खाद की आवश्कता पड़ेगी।
आखिरी में आपको मिट्टी और पानी चाहिए होगा।
जानिए कैसे सही बीज का चुनाव कर सकते है
जब कभी भी आप किसी भी फूल, सब्जी या किसी अन्य चीज को गमले में लगाए, तो बीज का सही चयन होना बहुत ज़रूरी है। अगर बीज सही नहीं होगा तो आप न ही फूल, सब्जी या किसी अन्य चीज को गमले में उगा सकते हैं। इसलिए, नींबू उगाने के लिए सबसे पहले आप उसके बीज का चुनाव सही से करें। बीज खरीदने के लिए आप किसी बीज भंडार भी जाकर खरीद सकते हैं। कई लोग ऐसे भी होते जो नींबू के छोटे-छोटे पौधे खरीदार भी लगाते हैं। तो, आप ये चुनाव कर लीजिए कि बीज लगाना है या फिर गमले में छोटे-छोटे पौधे लगाना। आसन रहेगा आप गमले में छोटे-छोटे पौधे ही लगाएं।
गमला को कैसे करें तैयार
नींबू का पौधा खरीदने के बाद आप गमला तैयार करने की बारी आती है। गमले में आप मिट्टी को डालें और उसे एक से दो बार अच्छे से खुरेंच दीजिये। खुरेंचने से मिट्टी ढीली हो जाएगी। इससे नींबू का जड़ मजबूत होगा और पैदावार भी अच्छी होगी। मिट्टी खुरेंचने के बाद कुछ देर के लिए गमले को धूप में भी ज़रूर रखें। घूप में रखने से मिट्टी की नमी गायब हो जाएगी। इससे नींबू के जड़ में कोई बुरा असर नहीं होगा। मिट्टी में नमी होने के चलते कई बार पौधे भी मर जाते हैं। ध्यान रहें, बीज को मिट्टी में लगभग 2 से 3 इंच गहरा लगाना है ताकि फसल सही हो सके।
यह भी पढ़ें :- सिर्फ 5000 की लागत से शुरू करें कुल्हड़ का बिजनेस, जानिए कैसे लाखों की आमदनी होगी
केमिकल या खाद का इस्तेमाल करने से बचे
गमले में मिट्टी तैयार करते समय आप मिट्टी में खाद को भी मिलाना कतई नहीं भूलें। जब खाद किसी भी पौधे के जड़ तक पहुंचता है, तो फसल की पैदावार अच्छी होती हैं। इससे पौधे के विकास में भी काफी मदद मिलती है। लेकिन, आप पौधे के लिए हमेशा ही किसी प्रकृतिक खाद का ही इस्तेमाल करें। जैसे- गाय,भैंस आदि का गोबर या फिर जैविक खाद, कम्पोस्ट खाद को भी पौधे में डाल सकते हैं। रासायनिक खाद कभी भी पौधे को ख़राब कर सकते हैं।
सिंचाई और मौसम का कैसे ध्यान रखे
किसी भी बीज को लगाने के बाद नियमित समय पर पौधे में सिंचाई करना बेहद ज़रूरी है। आप जब शुरुआत में ही गमले में बीज को लगाए तो लगाने के बाद एक से दो मग पानी ज़रूर डालें। पानी डालने के बाद समय-समय पर एक से दो मग पानी जरूर डालें। इस बीच मौसम का भी ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हैं। आप बीज को जब गमले में लगाए तो पौधे को तेज धूप में न रखें। तेज धूप से बीज मर जाते हैं। आप गमले को ऐसी जगह रखें जहां अधिक धूप न हो।
निम्बू लगाने का वीडियो देखें
खर-पतवार को समय समय पर हटाते रहें
समय-मसय पर गमले में उगे अतिरिक्त खर-पतवार की सफाई करना भी बहुत ज़रूरी है। कभी-कभी जंगली घास या खर-पतवार पौधे को नष्ट कर देते हैं। ऐसे में आप गमले में उगे जंगली घास की भी सफाई नियमित समय पर करते रहे। लगभग चार से पांच महीने बाद पौधे में नींबू होने लगते हैं। नींबू होने के बाद आप उसे पकने के लिए भी छोड़ सकती हैं या फिर कच्चा नींबू भी इस्तेमाल कर सकते हैं।