Home Farming

बिना मिट्टी और जमीन के हवा में उगा दिए आलू, हुई बंपर पैदावार: कमाल की खेती

Grow Potatoes Without Soil Using Aeroponics Method

बदलते तकनीक एवं विज्ञान के उपयोग ने खेती को बेहद आसान बना दिया। एक वक्त था जब लोगों को खेती करने में घंटो एवं महीनों का समय लगता था। परंतु आज वही खेतों की जुताई, बुआई या सिंचाई मिनटों में हो जा रही है। पहले खेती के लिए जमीन की भी आवश्यकता होती थी तो आज खेती जमीन नहीं बल्कि हवे में की जा रही है। आज हम आपको यह जानकारी देंगे कि किस तरह बिना मिट्टी एवं जमीन की खेती की जा सकती है और इससे आलू की खेती में ज्यादा लाभ मिल सकता है।

करें बिना मिट्टी की खेती

पारंपरिक फसलों में आलू, मक्का, धान आदि शामिल हैं जिसकी खेती कर किसानों को अच्छी आमदनी मिल जाती है। पहले खेती के लिए किसानों को मिट्टी की आवश्यकता पड़ती थी एवं जमीन की भी। परंतु विज्ञान की तरक्की ने हर चीज को बदल दिया और खेती करने के बहुत से तकनीक का निर्माण भी किया। अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप खेती कर इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बिना मिट्टी एवं जमीन की खेती करने की पद्धति को एरोपोनिक्स तकनीक (Aeroponics Technique) के नाम से जाना जाता है। -Aeroponics Technique

यह भी पढ़ें:-एक-एक पैर नहीं होने के बावजूद भी मजदूरी करके चला रहे हैं आजीविका, लोग कर रहे हैं हौसले की तारीफ: Viral Video

ऐसे होता है एरोपोनिक खेती

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे खेती में किस तरह उन्नत तकनीक का उपयोग करें। वैज्ञानिकों द्वारा एक ऐसी तकनीक का निर्माण किया गया है जिसमें आपको मिट्टी एवं जमीन की आवश्यकता खेती करने हेतु नहीं होती। यह तकनीक एरोपोनिक्स है। इसमें आप पौधों को हवा में उगा सकते हैं। इस तकनीक की मदद से आग नर्सरी में आलू के पौधे को तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एरोपोनिक यूनिट का निर्माण करना होगा। अब सिंचाई हेतु पौधों को हर पोषक तत्व पानी में ही दे दिया जाता है। -Aeroponics Technique

आलू की खेती के लिए है बेहतर तरीका

अगर आप एरोपोनिक तकनीक की मदद से अधिक पैदावार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फसल की देखभाल करनी होगी। आप मात्र 80 दिनों में आलू का फसल एरोपोनिक की मदद से तैयार कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से आलू की पैदावार अधिक एवं जल्द होती है। हालांकि अन्य फसलों के लिए भी तकनीक बेहतर है परंतु आलू का पैदावार 3 गुना अधिक निश्चित है। -Aeroponics Technique

यह भी पढ़ें:-इस शख्स ने टूटे पेड़ से बना दिया बाइक, लोगों ने कहा पतंजली बाइक: Viral Video

Exit mobile version