किसानों के बीच खेती में परंपरागत खेती का दायरा कम होते जा रहा है क्योंकि किसानों को इससे कम मुनाफा मिल रहा है। जिस कारण सरकार की तरफ से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे अपने खेतों में विभिन्न प्रकार के पौधे की बुआई करें जिससे उन्हें अधिक-से-अधिक लाभ मिल सके। अगर कोई किसान मेडिसिनल प्लांट की बुआई करता है तो वह इससे अच्छी कमाई कर सकता है। इसके लिए सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। उन मेडिसिन प्लांटों में से एक है स्टीविया का प्लांट।।
स्टीविया के पौधे की विशेषता
जानकारी के मुताबिक स्टीविया के पत्तों में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन आदि। यह एंटी इन्फ्लेमेटरी तथा एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होता है। अपने गुणों के कारण इसका उपयोग मेडिसिन के तौर पर होता है ताकि यह बीमारियों को मात देकर शरीर को स्वस्थ रख सके। -Stevia cultivation
5 वर्षों तक होगा लाभ
इसकी बुआई के लिए आप कटिंग या फिर भी इसके बीज का उपयोग कर सकते हैं। साल में लगभग 2 बार इसकी खेती होती है। इसकी बुआई सितंबर से अक्टूबर में की जाती है। इसके पौधे को विकसित होने के लिए सामान्य तापमान की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो इसकी बुआई नर्सरी विधि से भी कर सकते हैं। उसके लिए आपको पहले बीज को तैयार कर पौधे का रूप देना होगा और फिर इसे अपने खेतों में लगाना होगा। अगर आपने गर्मियों के मौसम में इसकी बुआई की है तो हमेशा इसकी सिंचाई करनी पड़ेगी। वहीं बुआई अगर ठंड के मौसम में हुआ है तो आप 10 दिनों के बाद इसकी सिंचाई कर सकते हैं। आपने अगर इसकी एक बार बुआई कर दी तो 5 वर्षों तक आप इससे लाभ कमा सकते हैं। -Stevia cultivation
लागत कम मुनाफा 7 गुणा अधिक
एक औषधीय पौधों होने के कारण इसका उपयोग कई बीमारियों से निजात पाने के लिए किया जाता है। आप 1 एकड़ में लगभग 40 हज़ार पौधों की बुआई कर सकते हैं। जिसमें लागत 1 लाख रुपए का आएगा। इन पौधों से आपको लगभग 30 क्विंटल सूखी पत्तियां प्राप्त होगी जिसकी कीमत मार्केट में 500 प्रति किलोग्राम है। ऐसे में आप 1 एकड़ जमीन में लगभग 10 लाख रुपए लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 10 लाख रुपए लाभ प्राप्त कर सकते हैं।-Stevia culti vation
यह भी पढ़ें:-अब गधे भी करेंगे रैम्प वॉक, विजेता गधे को मिलेगा 69 लाख रुपये का इनाम