Tuesday, December 12, 2023

गन्ना किसान इस तरह बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी, गन्ने की फसल के बीच इन फसलों की करें खेती

एक कृषि प्रधान देश होने के कारण हमारे देश में कई तरह की खेती की जाती है। फसलों के अधिक उत्पादन हेतु तरह-तरह के तरकीब अपनाए जाते हैं और खेती की जाती है। अगर हम गन्ने के उत्पादन की बात करें तो हमारे देश में गन्ने का उत्पादन भी अधिक मात्रा में होता है।

भारत के विभिन्न प्रदेशों में गन्ना उत्पादन बहुत बड़े पैमाने पर किया जाता है। इसी बीच गन्ना किसानों के लिए एक लाभ की बात और कि वे गन्ने के पौधों की बीच कुछ अन्य तरह की फसलों को भी लगा सकते हैं और उससे भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आज हम इसी की बात करेंगे कि वो कौन सी फसलें हैं जिन्हें आप गन्ने के पौधों के बीच लगा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थित शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में किसानों ने एक ऐसा आइडिया निकाला है जिससे उन्हें गन्ने की खेती में अधिक लाभ हो सके। यहां के किसानों ने गन्ने की खेती में खाली पड़ी जगह में सहचरी फसलों जैसे आलू, शिमला मिर्च, टमाटर आदि उगाना प्रारंभ किया और वह इसमें सफल भी हुए। इस तरह उन्हें एक खेती में अनेकों फसलों को लगाकर अच्छा लाभ कमा लिया। -Sow other crops with sugercane crop and earn more profit

यह भी पढ़ें:-Mother Dairy की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता

पहली बार में मिली सफलता

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थित शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में किसानों का ये मानना है कि सर्दियों के मौसम में जो गन्ने की बुआई होते हैं वह उतनी अच्छी नहीं होती जो बरसात के मौसम में होती है। यानी कि गन्ने का अंकुरण सर्दियों के मौसम की अपेक्षा बरसात के मौसम में अच्छा होता है। इस मौसम में गन्ने के बीज भी ज्यादा नहीं लगते और कम संख्या में ही अच्छा उत्पादन हो जाता है। -Sow other crops with sugercane crop and earn more profit

अगर आप सर्दियों के मौसम में गन्ने की बुआई करते हैं तो इसके लिए आपको 3 एकड़ में लगभग 80 क्विंटल बीज की आवश्यकता होती है। वही बरसात के मौसम में मात्र 40 क्विंटल बीज में ही 3 एकड़ खेत की बुआई हो जाती है। इस तरह कम खर्चा होने के साथ-साथ अच्छा लाभ भी मिल जाता है और इसमें सब्जियों की भी बुआई की जा सकती है। -Sow other crops with sugercane crop and earn more profit

एक तीर से दो निशाना

अगर आप चाहते हैं कि गन्ने की खेत में आपको अच्छा लाभ मिले तो आप इसमें सब्जियों की बुआई कर दें। इस दौरान आपको उर्वरक, कीटनाशक तथा सिंचाई से संबंधित सारे खर्च बच जाएंगे। गन्ने की देखभाल के साथ-साथ सब्जियों की भी देखभाल हो जाएगी और एक तीर से दो निशाने वाला काम होगा। किसानों को अपनी सब्जियों से उस दौरान लाभ मिलेगा जब उनके गन्ने शुगर मिलो में बिक्री के लिए कतारबद्ध होंगे। इस दौरान उन्हें जल्द पैसा नहीं मिलेगा और वह बेकार बैठेंगे तो वे सब्जियों की देखभाल करके उन्हें तोड़कर मार्केट में बेचकर इससे अलग पैसा कमा सकते हैं। -Sow other crops with sugercane crop and earn more profit

यह भी पढ़ें:-बिहारी महिलाओं के हुनर का प्रतीक है Saras Mela, 135 स्टॉल पर इनके द्वारा बनाए गए सामान बिक रहे हैं

करें इन फसलों की बुआई

अगर हम गन्ने की फसल के साथ अन्य फसलों की बुआई के बारे में बात करें तो किसान आलू, टमाटर तथा शिमला मिर्च की बुआई कर सकते हैं। यह फसल कम देखभाल तथा कम लागत में आपको अच्छा लाभ देंगी। इसके अतिरिक्त आप अरबी, मटर, भिंडी, मसूर, तरबूज, तोड़ी, खीरा, चप्पल, कद्दू, ककड़ी, घिया आदि की बुवाई भी कर सकते हैं। अगर आप विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार फसलों की बुआई करते हैं तो आप दलहन तथा तिलहन फसल की बुआई करना भी सीख लेंगे और इससे भी अच्छा पैसा कमाएंगे। –Sow other crops with sugercane crop and earn more profit