Home Gardening

बिना खेत के पुरानी बोतलों में उगाएं हरी सब्जियां, कम जगह में बंपर पैदावार

अगर आप भी गार्डेनिंग के शौकीन हैं लेकिन गार्डेनिंग के लिए जगह की कमी के कारण अपने शौक को पूरा नहीं कर पा रहें। जिस कारण आप थोड़े हताश भी रहते हैं और अन्य लोगों को देखकर ये जानने की कोशिश करते हैं कि वे किस तरह गार्डेनिंग करते हैं??? तो अब आप अपने गार्डेनिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में जानकारी लेकर।

जी हां आज के हमारे इस लेख द्वारा हम आपको ये जानकारी देंगे कि आप किस तरह जगह की कमी में भी पौधों को लगाकर अपने गार्डेनिंग के शौक को पूरा कर सकें। आपके लिए ये गार्डेनिंग टिप्स काफी उपयोगी साबित होगा। -Gardeninh Tips

प्लास्टिक के बोतलों में लगाएं पौधे

जिन लोगों के घरों में जगह की कमी के कारण वे पौधों को नहीं लगाते तो उन्हें हम ये बता दें कि वे पौधों को लगाने के लिए प्लास्टिक की बेकार बोतल का उपयोग कर सकते हैं। आप इन प्लास्टिक की बोतल में पालक, हरी प्याज, मूली, मेथी, बथुआ, मिर्च, धनिया, गाजर, आदि की बुवाई के साथ-साथ फल-फूल तथा हर्बल प्लांट भी लगा सकते हैं। तथा हर्बल प्लांट भी लगा सकते हैं। -Gardeninh Tips

यह भी पढ़ें:-खेती में छोटे से प्रयोग से हासिल किया ऊंचा मुकाम, खीरे की उन्नत खेती से कमा रहे लाखों रूपए

रखें बीजों को संचित कर

अक्सर हम सभी पौधों की बुआई के लिए बीज मार्केट से खरीदते हैं। आप चाहें तो बीज स्वयं संचित करके रख सकते हैं। इसके लिए जब आप किचन में सब्जियों या फलों को काट रहे हैं तब इसके बीजों को फेंके नहीं बल्कि उन्हें सुखाकर रख लें। इस तरह आप इन बीजों की बुआई कर एक पौधे का रूप देकर प्लास्टिक के बोतल में लगा सकते हैं। -Gardeninh Tips

grow vegetables in bottles

करें सिंचाई के लिए स्प्रे बोतल का निर्माण

कुछ लोग पौधों की बुआई के बाद उन्हें अधिक मात्रा में पानी डाल देते हैं जिस कारण पौधे या तो गल जाते हैं या फिर मृत हो जाता है। इसीलिए अगर आप पौधों की सिंचाई करना चाहते हैं तो स्प्रे बोतल का निर्माण करें। अगर पौधों में कीट लग रहे हैं तो आप नीम ऑयल स्प्रे कर सकते हैं जिसका निर्माण आप बेहद आसानी से कर सकते हैं। -Gardeninh Tips

करें उर्वरक का निर्माण

पौधों की बुआई के बाद आप जब भी इसमे उर्वरक डालें तो ध्यान रहे ये उर्वरक जैविक उर्वरक होना चाहिए, या नहीं तो आप वर्मी कंपोस्ट कोकोपीट या फिर गोबर की खाद का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप के पौधे का ग्रोथ अच्छा होगा एवं आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगा। -Gardeninh Tips

यह भी पढ़ें:-बैंगन की नई प्रजाति हुई विकसित, कीटों से नहीं होगा नुकसान, होगी बंपर पैदावार

मिलेगा प्रदूषण से निजात

जैसे की हम सभी ये जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है इसके अपघटन में वर्षों का समय लग जाता है। इसीलिए आप अपने घरों में पौधों को लगाने के लिए प्लास्टिक बोतल का उपयोग कर सकते हैं। इससे पर्यावरण को कोई हानि नहीं पहुंचेगी और आप के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। –Gardeninh Tips

Exit mobile version