आज भले हीं हमारा देश बहुत तरक्की कर चुका है लेकिन आज भी गरीबी और शिक्षा के मामले में हम बहुत पिछड़े हुए हैं। प्रतिदिन सैकड़ों लोग भुखमरी के कारण अपनों को खो देते हैं। किसी के पास 2 वक़्त की रोटी नसीब नहीं होती जिसके के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें भी खानी पड़ती है। कुछ लोग फुटपाथ पर बिना खाए रात को सो जाते हैं, तो कुछ स्टेशन पर। हलांकि उन लोगों की मदद करने के लिए कोई-न-कोई नेक दिल इंसान अवश्य सामने आता है जो गरीबों के दुःख को अपना दुःख समझकर उनकी मदद करता है।
उन्हीं नेक दिल शख्सियत में एक नाम लवली पटेल (Lovely Patel) का भी शामिल है जो प्रतिदिन हज़ार की तदाद में लोगों को भोजन कराती हैं। उनकी दरियादिली और नेकदिली बेहद प्रेरणादायक है। प्रारम्परिक दौर में उन्होंने मात्र 2 टिफिन से ही अपने इस कार्य को प्रारंभ किया जो आज बहुत बड़ा बन चुका है। -Lovely Patel of Gujarat provides free food to the poor
मात्र 2 टिफिन से की अपने कार्य की शुरुआत
लवली पटेल (Lovely Patel) गुजरात (Gujrat) के जामनगर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने लगभग 35 वर्ष पूर्व भूख और गरीबी को मिटाने हेतु एक कार्य प्रारंभ किया था। वह गरीबों के लिए टिफिन बनाना शुरू की जिससे वह उनके भूख की तृप्ति कर सकें। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में गरीबी इस कदर है कि लोगों को अपने पेट भरने के लिए भोजन तक नसीब नहीं होता। लवली ने जब अपने कार्य को प्रारंभ किया तो उनके पास अधिक राशि नहीं थी जिस कारण उन्होंने मात्र 2 टिफिन से इसकी शुरुआत की। उनके जीवन में बहुत सी कठिनाइयां आई फिर भी उन्होंने अपने इस कार्य को जारी रखा। -Lovely Patel of Gujarat provides free food to the poor
यह भी पढ़ें :- खुद के पैसों से करते हैं बेसहारा वृद्धों की मदद, वृद्धाश्रम भी चलाते हैं : जानिए 25 बुजुर्गों वाले वृद्धाश्रम की कहानी
1 हजार लोगों को करा रही हैं मुफ्त भोजन
भले ही उन्होंने शुरुआत छोटी की लेकिन आज वह प्रतिदिन 1 हज़ार लोगों को भोजन मुहैया करा रही हैं। उन्होंने अपने जामनगर में गंगामाता चैरिटेबल ट्रस्ट खोला है। इस ट्रस्ट से आज वो कार्य किया जाता है जिससे लोगों को तृप्ती मिलें और वे खुश हो सकें। उन्होंने बताया कि एक बार जब हम हरिद्वार जा रहें थे उस दौरान कुछ भूखों को देखा तो यह निश्चय किया कि वे उनके भूख को मिटाने के लिए हम वो कार्य करेंगे जिससे उन्हें खुशी मिलें। -Lovely Patel of Gujarat provides free food to the poor
जीजी अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों को कराती हैं भोजन
उन्होंने बताया कि मुझे बहुत बार वित्तिय स्थिति को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी परन्तु मैंने बिना हार माने अपने कार्य को जारी रखा। आगे मेरे कार्य का दायरा बढ़ने लगा और लोग मदद के लिए भी सामने आने लगे। अब हम उन व्यक्तियों को भोजन कराते हैं जो जीजी अस्पताल में अपने मरीजों को लेकर आते हैं। -Lovely Patel of Gujarat provides free food to the poor
लोगों के घर जाकर भी दिया जाता भोजन
उनकी टीम जरूरतमंद फैमिली के घर भी जाकर उन्हें भोजन देती है। इतना ही जो मरीज अस्पताल में आते हैं उनके दवा के लिए उन्हें निःशुल्क दवा भी दिलाती हैं। वह 200 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को फूड किट भी निःशुल्क देती हैं जिसमें नमक, तेल, अनाज आदि रहता है। -Lovely Patel of Gujarat provides free food to the poor