Home Inspiring Women

लोगों ने दिया मॉडलिंग न करने का सुझाव लेकिन नहीं मानी हार, 58 की उम्र में मॉडलिंग शुरु कर बनाई अपनी पहचान: Mukta singh

Gurugram's Mukta singh started Modelling at the age of 58

हर इन्सान की ख्वाइश होती है कि वह अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा, कुछ बेहतर करें लेकिन हर कोई अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाता है। कभी परिस्थितियां विपरीत होती हैं तो कभी समय नहीं मिलता और ऐसे ही आहिस्ता-आहिस्ता उम्र गुजरती चली जाती है। लेकिन यदि कोई अपने जीवन में एक मुकाम हासिल करना चाहता है तो उसके लिए उम्र महज एक संख्या बनकर रह जाती है।

कुछ ऐसी ही कहानी है गुरुग्राम (Gurugram) की रहनेवाली मुक्ता सिंह (Mukta Singh) की, जिन्होंने उस उम्र में नई शुरूआत की जिस उम्र में लोगों की रिटायरमेंट होती है। मॉडलिंग (ling) के लिए जहां नए और जवान युवक- युवतियां नजर आते हैं वहीं मुक्ता सिंह ने 58 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग शुरु किया था और आज भी इस काम को जारी रखा है।

इसी कड़ी में चलिए जानते हैं मुक्ता सिंह की जिंदगी के बारें में-

कई सारी जिम्मेदारियों के बीच नहीं मिला खुद के लिए समय

शादी जिंदगी का एक अहम पड़ाव होता है, क्योंकि शादी के बाद एक नई जिंदगी की शुरूआत होती है और नई-नई जिम्मेदारियां सर पर आ जाती है। एक पायलट से शादी होने के बाद मुक्ता के जीवन में भी बदलाव आया। चूँकि, एक पायलट होने की वजह से अलग-अलग जगहों पर उनके पति का ट्रांसफर होते रहता था। उसके बाद जब उनके बच्चे हो गए तो बच्चों और घर की सभी जिम्मेदारी मुक्ता के सिर पर आ गई। इसके अलावा वह घर अपनी बीमार मां की भी सेवा करती थीं।

इतनी सारी जिम्मेदारियों को संभालने के बाद वह अपने और अपने करियर के बारें में सोचना ही भूल गईं थीं। उनकी स्थिति भी ऐसी नहीं थी कि वह फुलटाइम वाली नौकरी कर सके। ऐसे में वह कभी-कभी कुछ कर लेती थीं। Story of Mukta from Gurugram who started Modelling at the age of 58.

यह भी पढ़ें:- छोटी सी शुरूआत कर पाईं ऊंचा मुकाम, नेशनल ज्योग्राफिक ने अपने कैंपेन में किया शामिल: वाणी मूर्ति

शुरु किया पेंटिग्स बनाना

मुक्ता ने फ्रीलांसर के तौर पर काम किया, जिसमें उन्होंने अखबारों और मैग्जिन्स के लिए लिखा लेकिन इस काम को भी वह अधिक समय तक नहीं कर सकी। चूँकि, संगीत और कला में रुचि होने के कारण उन्होंने आईकॉनिक म्यूजिशियंस की तस्वीर को पेंटिंग आर्ट के जरिए कैनवास पर उतारना शुरू किया। इसके अलावा वह सबसे मशहूर गीतों को भी ग्राफिक इमेजनरी के जरिए उसमें शामिल किया।

हमेशा से थी मन में कुछ करने की चाह

पेंटिग्स करने के बावजूद भी उनके मन में कुछ करने की चाह अभी भी जिन्दा थी। लेकिन कहते हैं न परिस्तिथियां अनुकूल न हो तो इन्सान चाह के भी कुछ करने में सक्षम नहीं होता है। मुक्ता के साथ भी ऐसा ही था। घर, बच्चों और बीमार मां की जिम्मेदारी के बीच वह अपने लिए समय नहीं निकाल पाती थी। लेकिन वह अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर काफी ध्यान देती थीं। Story of Mukta from Gurugram who started Modelling at the age of 58.

यह भी पढ़ें:- दो बहनों से अच्छी जॉब छोड़कर शुरू किया साङी का बिजनेस, खुद का ब्रांड बनाया “सुता” बुनकरों के लिए बनीं मसीहा

शादी समारोह मुक्ता के जीवन का टर्निंग प्वाइंट बना

एक बार मुक्ता (Mukta Singh) एक शादी समारोह में गई जो उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट लेकर आया। दरअसल, उस शादी में उनकी मुलाकात एक डिजाइनर से हुई जिसने उन्हें मॉडलिंग करने का ऑफर दिया। मुक्ता को यह ऑफर काफी पसंद आया लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे थे जिन्हें ये ऑफर रास नहीं आया। हमारे समाज में जिंदगी जो बहुत ही जल्द उम्र के पैमाने पर तौल दिया जाता है। मुक्ता को भी लोगों ने हतोत्साहित करने वाला सुझाव दिया कि, उम्र के इस पड़ाव (58 वर्ष) में मॉडलिंग करना सही नहीं है। लेकिन मुक्ता ने किसी की बात नहीं सुनी और अपने फैसले पर अडिग रहीं।

परिवार ने दिया साथ

हालांकि, मुक्ता (Mukta Singh) के परिवार ने मॉडलिंग करने में उनका पूरा साथ दिया परिणामस्वरुप मुक्ता ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा। परिवार के इस फैसले से वह 58 की उम्र में मॉडलिंग शुरु करके आजतक इस काम को कर रही हैं। मॉडलिंग के साथ-साथ वह दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाती भी हैं और ये वह पैसों के लिए नहीं बल्कि खुद की खुशी और सुकून के लिए करती हैं।

प्रेरणा…

जिस उम्र में लोगों की रिटायर्मेंट होती है, उस उम्र में वह मुक्त पंक्षी की तरह उड़ान भर रही हैं। उम्र मे बंधन से परे मॉडलिंग करने पर मुक्ता खुद पर गर्व करती हैं। उनके जीवन से लोगों को प्रेरणा मिलती है कि किसी मुकाम को हासिल करने में उम्र की सीमा नहीं होती है, वह महज एक संख्या होता है। वह कहती हैं कि अपने-आप को कभी भी दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सभी खास होते हैं और सभी में अलग-अलग प्रतिभाएँ होती हैं।

Ac की कूलिंग बढ़ानी हो तो यह वीडियो देखकर तरीका जानिए

Exit mobile version