Home Social Heroes

यह ऑटोवाला अपने डॉगी को कभी नही छोड़ता, सवारी के साथ अपने ऑटो पर इसे भी घुमाता है

रिश्ता और जज़्बात ज़रूरी नहीं कि दो इंसानों को हीं जोड़े। इंसान का जानवरों साथ भी एक अनोखा रिश्ता होता है। विशेषतः कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कई इंसानों का उनके पालतू कुत्ते के साथ कुछ ऐसा लगाव हो जाता है कि उसका परवाह वे अपने बच्चों के जैसा ही करते हैं।

अबतक हमलोग घरों में ही जानवर और इंसान को साथ रहते देखे है लेकिन हाल हीं में सोशल मीडिया पर एक ऑटोवाले और कुते की तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर में देखा जा रहा है कि पुणे के एक ऑटोचालक अपने डॉगी को साथ लेकर ही ऑटो चलाते है। इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि इंसान और पालतू जानवरों के बीच भी अनोखा रिश्ता बन जाता है कि एक-दूसरे से अलग रहना भी मुश्किल हो जाता है।

Dog of auto driver

मंजरी प्रभु ने सोशल मीडिया पर एक ऑटोवाले कि तस्वीर शेयर कर लिखा है कि पुणे के हरविंदर सिंह (Harvindar Singh) अपने डॉगी को अकेले छोड़कर काम पर नहीं जाते, वे अपनी डॉगी को साथ लेकर ही ऑटो चलने भी जाते है।

मंजरी ने ऑटो से सफ़र के दौरान देखा कि ऑटोचालक के सीट के बगल में ही एक डॉगी बैठा था। मंजरी ने इसके बारे में ऑटोवाले हरविंदर सिंह से बातचीत शुरू की तब उन्होंने बताया कि डॉगी का नाम रौनी है। इसे उनका बेटा उनके घर लेकर आया था लेकिन घर पर उसका ख़्याल रखने वाला कोई नहीं था। इसलिए वह डॉगी को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकते, उसे अपने साथ लेकर ही ऑटो चलाने जाते है। मंजरी के अनुसार यह ऑटोचालक अपने ऑटो में ही डॉगी के खाने-पीने का समान रखते हैं।

हरविंदर सिंह और उनके डॉगी को सोशल मीडिया पर ख़ूब प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है। The Logically हरविंदर सिंह द्वारा किए गए कार्यों की ख़ूब सराहना करता है।

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version