इलेक्ट्रॉनिक कार, बाइक के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक साइकिल भी आ गया है। मोबिलिटी को लेकर स्टार्टअप कंपनियां हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। स्टार्टअप कंपनी टौचे (Touche) ने देश में अपनी नई पीढ़ी की Heileo H100 इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। जानकारों के अनुसार इस साइकिल की कीमत 48,900 रुपये से शुरू होगी। Heileo H100 एक हाइब्रिड-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें 6061 एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम का प्रयोग किया गया है। -Heileo H100 Electric Bicycle Launch by Touche
Heileo H100 के फीचर्स
Heileo H100 डिटैचेबल ली-आयन बैटरी और 250 वॉट रियर हब मोटर से बनाया गया है। कंपनी के अनुसार यह मॉडल दो रेंज विकल्पों के साथ आता है, जिसमें एक रेंज 60 किमी और दूसरे मॉडल की रेंज पेडल-असिस्ट मोड के आधार पर 80 किमी है। यह साइकिल दो कलर वेरिएंट स्प्रिंग ग्रीन और फेटा व्हाइट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :- ईंट और पत्थर से बना दिया देसी कूलर, इस बन्दे की जुगाड़ की कोई जोड़ नही
Heileo H100 की बुकिंग शुरू हो चुकी है
टौचे के अनुसार लेक्ट्रिक मोड पावर असिस्ट के पांच लेवल राइट-हैंड-साइड थ्रॉटल द्वारा प्रयोग किया जाएगा। Heileo H100 के साथ ही M200 और H200 के नई ई-बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस हाइब्रिड साइकिल पर कंपनी बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर और बाइक के कंट्रोलर पर 18 महीने की वारंटी है, तो वहीं इसके फ्रेम पर दो साल की वारंटी उपलब्ध है। -Heileo H100 Electric Bicycle Launch by Touche
ई-बाइक में ऑपरेशन के तीन तरीके हैं
टौचे के मुताबिक H100 एक हल्की इलेक्ट्रिक साइकिल है। इस ई-बाइक में ऑपरेशन के तीन तरीके है। आप इसे इच्छानुसार नियमित साइकिल के रूप में बदल सकते हैं। जैसे- इलेक्ट्रिक मोड में और पेडल-असिस्ट फीचर या थ्रॉटल की मदद से साइकिल के रूप बदल सकते हैं। टौचे कंपनी Heileo H100 साइकिल को इस साल के अंत तक देशभर में 75 से अधिक डीलरशिप और 2022 के अंत तक 200 से अधिक डीलरशिप पर जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
भारत के कई राज्यों जैसे- पुणे, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली में Heileo H100 इलेक्ट्रिक साइकिल की बुकिंग शुरू हो चुकी है। -Heileo H100 Electric Bicycle Launch by Touche
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें