Sunday, December 10, 2023

बिहारी युवा उधमी की अनोखी शुरुआत, मात्र 20 रुपये में कहीं से भी घर बैठे डॉक्टर के पास नम्बर लगाएं: Hello Doctor

सरकार हेल्थ सेक्टर ग्रोथ के लिए कई सालों से सक्रिय है। बहरहाल, शहरी जनता तो मौजूदा चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा लेती है लेकिन असली दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सामने है। गांवों में शहरों की तुलना में सरकारी चिकित्सा (Government medical facilities) का हाल किसी से छिपा नहीं है। पचास फीसदी गांवों में तो स्वास्थ्य केंद्र ही नहीं हैं। जिन गांवों में हेल्थ सब सेंटर खुले भी हैं, वहां सुविधाओं का रोना है।

Hello doctor call centre service in Chapra
Hello Doctor के बारे में लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखें-

ग्रामीणों को इस समस्या से मिलेगी निजात

ऐसे में दूर दराज सुदूर इलाकों से इलाज कराने के लिए मरीजों को शहर की ओर रुख करना होता है। अब इनके सामने होती है आवाजाही की समस्या, और अगर खुद के साधन होने पर पहुंच भी गए तो अपॉइंटमेंट लिए बिना कोई भी डॉक्टर अपको तरजीह नहीं देने वालें। कुल मिलाकर ग्रामीण इलाके से इलाज कराने के लिए शहर अा रहें हैं तो अपना अच्छा खासा समय जरूर बचा कर रखिए क्योंकि शहरी अस्पतालों में अपको बिना अपॉइंटमेंट (Doctor appointment) कोई नहीं पूछने वाला।

Hello doctor call centre service in Chapra
Hello Doctor के बारे में लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखें-

हेलो डॉक्टर पर कॉल कर के घर बैठे आसानी से लगवाएं अपना नंबर

खास बात ये है कि इसका हल भी बिहार के अभय कुमार पांडे ने अपने साथी चंदन ओझा के साथ निकाल लिया है। क्योंकि अभय खुद ग्रामीण इलाके से तालुक रखते हैं इसलिए उन्होंने इन समस्याओं को बखूबी देखा समझा है। इसी कड़ी में अभय ने “हेलो डॉक्टर” (Hello Doctor) नाम से एक ऐसा स्टार्टअप शुरू किया जो किसी विशेष पहल से कम नहीं है। बता दें इससे ग्रामीण मरीजों को काफी मदद मिल रही है।

छपरा में हैं तो इस नंबर पर करिए कॉल

अभय ने The logically को अपने इस स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी कि “अब छपरा में रह रहें लोगों को डॉक्टर के पास नंबर लगाने के लिए भागदौड़ करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। अब आप घर बैठे ही इस नंबर 9199599591 (हेलो डॉक्टर कॉल सेंटर) पर संपर्क कर के किसी भी डॉक्टर के पास अपना नंबर आसानी से लगवा सकते हैं।

Abhay Pandey
अभय पांडेय

मात्र 20 रुपए में लग जाएगा नंबर

इसके लिए आपको डॉक्टर की फीस के साथ अतिरिक्त मात्र 20 रुपए खर्च करने होंगे। और घर बैठे ही डॉक्टर के पास आपका नंबर लगा दिया जाएगा। अपको कॉल या मैसेज से तारीख और समय की जानकारी मिल जाएगी। डॉक्टर की फीस ऑफलाइन या ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Hello doctor call centre service in Chapra
अभय पांडेय

बिहार के इन शहरों में भी जल्द शुरू होगी ये सुविधा

छपरा (Chapra) में इस सुविधा को शुरू हुए मात्र 6 महीने ही हुए हैं लेकिन बहुत ही कम समय में लोगों ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया है। रोज़ाना तकरीबन 60-70 फोन कॉल कर के मरीज डाक्टरों से अपोइंटमेंट ले रहें हैं। बिहारियों के लिए खुशखबरी ये है कि बहुत ही जल्द ये सुविधा सिवान, गोपालगंज और पटना में भी शुरू होने वाली है। बिहार के स्वास्थ्य सेक्टर में किसी निजी संस्थान द्वारा उठाया गया यह पहला ऐसा स्टेप है जिससे ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को घर बैठे लाभ मिल रहा है।

Chandan Ojha
चंदन ओझा

इस स्टार्टअप का ऐसे आया ख्याल

लॉकडाउन के दौरान मरीजों की स्तिथि दूभर होते हुए देखकर अभय ने तय कर लिया था कि जल्द ही वो कुछ बेहतर विकल्प लेकर आएंगे। आज “हेलो डॉक्टर” की मदद से ग्रामीण ही भी बल्कि विदेशों या अन्य शहरों में रह रहें लोग भी परिवार वालों की मदद करने में सक्षम हैं। अबतक इसे लेकर अकी लोगों के पॉजिटिव फीडबैक अा चुके हैं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

हेलो डॉक्टर” के बारे में विस्तृत जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही अपने या किसी परिवार जन के लिए डॉक्टर से अपोइंटमेंट आप इस नंबर पर ले 9199599591 सकते हैं। बहुत जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग ऐप की सुविधा शुरू करने की भी योजन है।

Hello doctor call centre service in Chapra

हेलो डॉक्टर का मुख्य हेड ऑफिस का पता – न्यू नारायणपुर कॉलोनी, गुदरी (छपरा) 841301

The Logically अभय और उनके पार्टनर चंदन ओझा को इस पहल के लिए शुभकामनाएं देता है। उम्मीद है बिहार के अलावा अन्य प्रदेशों में भी “हेलो डॉक्टर” की शुरुआत जल्द ही की जाएगी।