Sunday, December 10, 2023

Hero Splendor EV: सबकी चहेती बाइक का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार, 240KM तक की मिलेगी रेंज

हीरो स्प्लेंडर के डिजाइनर के बारे ऑटोमोटिव डिज़ाइनर ने बताई कुछ ख़ास बातें..!!

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने हाल फिलहाल में एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ( Electric Two Wheeler) मार्केट में लांच करने की अपनी प्लानिंग की घोषणा की थी।

एक भारतीय ऑटोमोबाइल डिज़ाइनर ने हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के इलेक्ट्रिक वर्ज़न का रेंडर तैयार कर इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि आने वाले समय में अगर हीरो अपने इस लोकप्रिय मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक रूम में खड़ा करती है, तो हम उनसे क्या उम्मीद रख सकते हैं।

विनय राज सोमशेखर का क्या कहना है..??

विनय राज सोमशेखर (Vinay Raj Somashekar) जो एक ऑटोमोबाइल डिज़ाइनर हैं, उन्होंने हीरो स्पलेंडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का रेंडर (Rushlane) बनाया है। विनय ने लिंकडिन पर अपने इस डिज़ाइन और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है।

Hero splendor electric version bike with mileage of 240 km

विनय का मानना हैं स्प्लेंडर देश की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल है। स्पलेंडर का हर एक एलिमेंट उद्देश्यपूर्ण और सटीक लगता है। इसलिए कई दशकों से इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन और कई अन्य एलिमेंट्स आज तक सेम रखे गए हैं। हालांकि, विनय का कहना है कि स्प्लेंडर एक दिन कुछ नया कर सकती है और स्प्लेंडर भी इलेक्ट्रिक बन सकती है।

इसी सोच को अपनी मंज़िल बनाते हुए वियन ने अपने इस डिज़ाइन रेंडर पर आगे काम करने का निर्णय लिया है और एक इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तैयार की है।

कैसे किया डिजाइन..??

विनय ने स्प्लेंडर के पारंपरिक डिज़ाइन को नहीं छेड़ा बल्कि उसमें इंजन और उसके आसपास के कंपोनेंट को हटा कर वहां 4kWh क्षमता का बैटरी पैक फिट किया है। हेडलैंप के आसपास कॉस्मैटिक बदलाव किए और अलॉय रिम फिट किए। इसके अलावा, उन्होंने स्टैंडर्ड स्टेनलैस स्टील ग्रैब रेल को सिंगल-पीस प्लास्टिक ग्रैब रेल से बदला है।

स्प्लेंडर के स्पेसिफिकेशन्स

साथ ही विनय ने स्प्लेंडर के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी को भी साझा किया हैं। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 9kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है और इसे बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ बनाया गया है।

इसके अलावा इसमें एक एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जहां अगर आप चाहे तो 2kWh क्षमता के बैटरी पैक को भी फिट कर सकते है, जिससे रेंज 50% तक बढ़ सकती है और खास बात यह की इस पैक को आप मोटरसाइकिल से कभी भी निकाल कर कहीं भी चार्ज कर सकते है।

विनय का मानना है कि यह स्टैंडर्ड बैटरी पैक 120km तक की सिंगल चार्ज रेंज दे सकता है। वहीं, इसमें यदि 6kWh क्षमता के बैटरी पैक को लगाया जाए तो रेंज 180km हो सकती है।

विनय ने चार अलग-अलग वेरिएंट्स बताए हैं, जो की 8kWh क्षमता तक के बैटरी पैक ऑप्शन और 240 किलोमीटर तक की रेंज के साथ डिज़ाइन किए गए हैं।

यूं तो अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीलर को बेपर्दा नहीं किया हैं, लेकिन विनय के इस स्टेटमेंट से यह स्पष्ट हो जाता है कि आने वाले समय में ऐसा कुछ हम सबको के देखने को मिल सकता है।