Sunday, December 10, 2023

Y Security for Judges: हिजाब मामले में निर्णय देने वाले जजों को मिली Y सिक्युरिटी, जान से मारने की धमकी मिली थी

हिज़ाब मामले की सुनवाई करने वाले 3 जजों की बेंच को Y सिक्योरिटी (Security) प्रदान की गई है (Y security for Judges on hijab verdict)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के तीनों न्यायधीशों को राज्य सरकार की तरफ से Y सिक्योरिटी मुहैया कराई जाएगी

जानिए क्या है मामला

बीते कुछ दिनों में हिज़ाब मामला काफी तूल पकड़ चुका था, दरअसल मुस्लिम समुदाय की लड़कियां स्कूलों में भी हिजाब पहनकर आती थीं जिसपर कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर किया। उनका कहना था कि एक शैक्षणिक संस्थान में किसी भी तरह के धार्मिक पोशाक को अनुमति नही मिलनी चाहिए

हिजाब मामला कोर्ट पहुंचा

जब यह मामला कोर्ट पहुंचा तब इसपर कार्यवाही शुरू की गई। काफी दलीलों के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय के 3 जजों के बेंच ने इसपर अपना फैसला सुनाया की..”इस्लाम मे हिज़ाब का पहनना आवश्यक नही है, और स्टूडेंट्स को ड्रेस कोड फ़ॉलो करना पड़ेगा”

हिजाब मामले में जजों को मिली धमकी

कोर्ट के निर्णय के तुरंत बाद कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जज को मारने की धमकी दी गई, जिसपर कर्नाटक सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए 3 जजों को Y सिक्योरिटी प्रदान करने का निर्णय लिया।