Tuesday, December 12, 2023

पकौड़े बेचने वाले की बेटी ने बनाई भारतीय हॉकी टीम में अपनी जगह, लड़कियों के लिए बन गई प्रेरणा

मुश्किलों से लड़ने वाला व्यक्ति ही जीवन में सफल होता है।

हालात चाहे जैसे भी हो, उसके आगे घुटने नहीं टेकने वाली राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले की मंडावर गांव की निवासी शिवानी साहू (Shivani Sahu) हर मुश्किल से लड़कर आगे बढ़ी हैं और इसी का नतीजा है कि आज वे अपने मंजिल को प्राप्त करने में सफल हुई हैं। -Hockey player Shivani Sahu from Rajasthan.

Hockey player Shivani Sahu from Rajasthan

हॉकी टीम की टॉप-20 प्लेयर्स में हुई शामिल

भारत के अंडर-16 हॉकी टीम का हिस्सा रह चुकी शिवानी अब भारत की सीनियर हॉकी टीम की टॉप-20 प्लेयर्स में शामिल हो चुकी हैं। जिस हालात से निकल कर शिवानी ने यह मुकम हासिल किया है, वह अद्भुत हैं क्योंकि आज भी लड़कियों के लिए सफलता एक अनजान शब्द है।

शिवानी के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी फिर भी उनके पिता ने उन्हें आगे बढ़ने से कभी नहीं रोका।

Hockey player Shivani Sahu from Rajasthan

यह भी पढ़ें :- 9 वर्षीय रित्विका ने प्राप्त किया सबसे कम उम्र में माउंट किलिमंजारो फतह करने का गौरव, मिल रही खूब बधाइया

कोच के रूप में आंद्रेया मिली

शिवानी साहू (Shivani Sahu) का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनके पिता सीताराम साहू (Sitaram Sahu) ठेले पर पकौड़ी बेचने का काम करते हैं। शिवानी को अगर उनके कोच की मदद ना मिलती तो शायद आज उनका टैलेंट दुनिया के सामने ना आ पाता। साल 2012 में शिवानी को कोच के रूप में जर्मनी की नेशनल प्लेयर आंद्रेया (Andrea) मिलीं। आंद्रेया ने उन्हें गांव मंडावर में रहकर कोचिंग दी। -Hockey player Shivani Sahu from Rajasthan

Hockey player Shivani Sahu from Rajasthan

5 सालों तक रह चुकी राजस्थान टीम का हिस्सा

बेहतर कोचिंग और कोच द्वारा बढ़ाए मनोबल के बदौलत ही शिवानी अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल हो पाई। वे साल 2013 से 2018 तक राजस्थान टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। शिवानी आगे की पढ़ाई और हॉकी में करियर बनने के लिए मुंबई (Mumbai) चली गई थीं। यहीं से उन्होंने गुरु नानक खालसा इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। उसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लेने वे पुणे (Pune) चली गईं।

Hockey player Shivani Sahu from Rajasthan

सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोच को देती हैं

शिवानी भारतीय टीम में जगह पाने के लिए लगातार कोशिश करती रहती थी। उनका यह सपना तब पूरा हुआ, जब नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए 60 खिलाड़ियों का चयन किया। इस 60 खिलाड़ियों की सूची में शिवानी साहू (Shivani Sahu) भी शामिल थीं। उसके बाद वह भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए टॉप 20 खिलाड़ियों में भी शामिल हुईं। अब वे भारत की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। शिवानी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोच आंद्रेया को देती हैं। -Hockey player Shivani Sahu from Rajasthan

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें