Monday, December 11, 2023

अब घर गन्दा होने का झंझट खत्म, इन पौधों के लिए मिट्टी की जरूरत नही: पानी मे लगने वाले खूबसूरत पौधे

हाइड्रोपोनिक सिस्टम।
पौधे उगाने का वह तरीका जिसमें आप बिना मिट्टी या सतह की मदद से पौधा उगा सकते हैं। सुनने में भले ही आ थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन इस के तरीकों को सीखने के बाद ऑफिस से बेहद आसानी से घर पर कर पाएंगे। आइए जानते हैं हाइड्रोपोनिक सिस्टम के बारे में सब कुछ।

हाइड्रोपोनिक से किस प्रकार के पौधे हम घर पर उगा सकते हैं।

बेसिक हाइड्रोपोनिक तकनीक से पौधे उगाने के लिए हमें छोटे पौधों का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे धनिया, मेथी, चना, पालक, पुदीना। इसके साथ ही अब बेसिक हाइड्रोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल करके लहसुन और प्याज के पत्ते भी उगा सकते हैं।

कैसे बनाएं एक बेसिक हाइड्रोपोनिक सिस्टम?

पैसे खा एडरोसोनिक सिस्टम बनाने के लिए हमें दो प्रकार के बर्तनों की जरूरत होती है। पहला बर्तन जिसमें कि हम पानी रखेंगे और दूसरा बर्तन जिसमें कि हम बीज रखेंगे। नीचे का बर्तन जिसमें कि हम पानी रखेंगे वह आप किसी भी प्रकार का ले सकते है और ऊपर का बर्तन जिसमें कि हम भी रखेंगे वह ऐसा बर्तन ले जिसमें कि छेद बने हुए हो।

बीज से पौधा कैसे उगाए?
इस सिस्टम में बीज से पौधे उगाने के लिए अबे कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। पहली बात कि हमें अपने बर्तन में पानी अपने बीच के हिसाब से रखना होता है। इसका मतलब यह कि अगर हमारा बीच पहले से ही भिगोया हुआ है तो हमें सिर्फ उतना ही पानी रखना है जोकि बीज को हल्का छूता रहे। अगर हमने बीज पहले से नहीं भिगोया है तो बर्तन में इतना पानी डालें कि आप का बीज आधा पानी में डूबा हुआ रहे। बीज रखने के बाद उसे किसी कपड़े या टिशू पेपर से ढक दें।
दूसरी बात जब बीज से पौधे उगाए तो हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि बीज के जो चढ़े हो वह पानी में अच्छी तरीके से डूबे हो वरना वह सूख जाएंगे और नुकसान हो जाएंगे।

आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने घर पर बेसिक हाइड्रोपोनिक सिस्टम से पौधे उगा सकते हैं।