पेड़-पौधे तथा हरियाली भला किसे नहीं पसंद। हर कोई चाहता है कि हमारे आसपास का वातावरण अच्छा और हरियाली से परिपूर्ण बना रहे। पौधे एकमात्र ऐसा विकल्प है, जिससे आपको घर में एक बेहतरीन वातावरण बन सकता है।
पहले ऐसा लगता था कि पेड़-पौधे केवल खुले जगह में ही लगाया जा सकता है, परंतु उसकी जरूरतों को समझते हुए धीरे-धीरे लोग उसे अपनी छत पर तथा अपने बालकोनी में भी लगाने लगे। अब बहुत से ऐसे लोग हैं, जो घर पर बागवानी कर रहे हैं। इससे ना केवल वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि ताजे सब्जी और फल भी प्राप्त कर पाते हैं। पौधे लगाना बहुत चुनौती का कार्य नहीं है, इसे आप आसानी से अपने घर में तैयार कर सकते हैं। – Prem Bajaj from Faridabad built his rooftop garden in just 3 months.
आज हम आपको फरीदाबाद (Fridabad) की रहने वाली प्रेम बजाज (Pream Bajaj) के बारे में बताएंगे, जिन्होंने केवल 3 महीने में अपने छत पर कई पेड़ पौधे लगाई हैं। दरअसल प्रेम को बचपन से ही गार्डेनिंग का बहुत शौक रहा है, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाता था इसलिए उन्होंने प्रवीण मिश्रा के कई वीडियो देखी। वह अक्सर प्रवीण मिश्रा (Praveen Mishra) के वीडियो में लोगों का टेरेस देखकर काफी इंस्पायर होती थीं। इसी से इंस्पायरल होकर प्रेम ने अपने छत को भी हरा-भरा बनाने का फैसला किया। इसके लिए प्रेम 3 महीना पहले प्रवीण मिश्रा से होम ट्रेनिंग ली और उनके बताए गए तकनीकों का प्रयोग कर आपने छत को भी हरा भरा बना दी।
यह भी पढ़ें:-एक पौधे से 1000 लौकी, इस किसान से जानिए लौकी उगाने का बेहतरीन तरीका
प्रेम प्रवीण मिश्रा शैली होम ट्रेनिंग
12 अक्टूबर को प्रवीण मिश्रा प्रेम के घर आए थे। प्रेम पौधे लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी थी, ताकि उन्हें पौधे लगाने के लिए किसी भी चीज का इंतजार न करना पड़े। बता दें कि प्रेम ज्यादातर पौधे नर्सरी से ही खरीदी हैं। प्रेम चाहती थी कि उनके पास इतनी ऑर्गेनिक सब्जियों हो कि उन्हें कुछ भी बाहर से ना खरीदना पड़े। हालांकि अभी इतने सब्जी हो नहीं पाई हैं, परंतु आने वाले समय में उम्मीद है कि हर एक सब्जी वह अपने गार्डन में तैयार कर लेगी। प्रेम ऐसा करना तो शुरु से चाहती थी, परंतु उन्हें यह समझ नहीं आता था कि इसकी शुरुआत कहां से की जाए। – Prem Bajaj from Faridabad built his rooftop garden in just 3 months.
वीडियो देखें:-👇👇
प्रवीण से ट्रेनिंग लेने के बाद प्रेम को मिला लाभ
8 साल पहले प्रेम इस दिशा में अपना कदम बढ़ाई और पौधे लगाना शुरू किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती थी क्योंकि अक्सर पौधे खराब हो जाते थे और उन्हें या समझ नहीं आता था कि वह इस पौधे में क्या प्रयोग करें या फिर इसके लिए किस तरह तैयारी करें। हालांकि प्रवीण मिश्रा से ट्रेनिंग लेने के बाद बहुत ही जल्द प्रेम को लाभ मिलने लगा। गोबी जो पहले थोड़ी बड़ी नहीं हो पाती थीं वह अब अच्छे आकर में बढ़ रही हैं। इसके अलावा टमाटर के फल तो कभी आते ही नहीं थे क्योंकि अक्सर उनमें वायरस लग जाते थे, परंतु अब अच्छे साइज में टमाटर मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-AC Servicing: घर बैठे आसान तरीके से करें सर्विसिंग, पैसे की बचत और AC की लाइफ बढ़ेगी
सब्जी के अलावा कई प्रकार के फूल भी लगाए हैं
प्रेम अपनी छत पर फूल गोभी, पत्ता गोभी, टमाटर जैसे कई सब्जियां लगाई हैं। उनका लक्ष्य है कि उन्हें बाहर से कुछ भी ना खरीदना पड़े इसलिए अब तक हर रोज इस्तेमाल होने वाला टमाटर का 35 से ज्यादा पौधा लगा चुकी है। जिसमें से अधिकतर पौधों में से रिजल्ट भी मिलने लगा है। प्रेम नवीन मिश्रा के बताए गए तकनीकों का प्रयोग करके ही बागवानी करती हैं। वह ना केवल सब्जी बल्कि गार्डन खूबसूरत दिखने के लिए कई प्रकार के फूल भी लगाई हैं। हरी सब्जी के अलावा प्रेम अपने गार्डन में आलू भी बो रही हैं। साथ ही अपनी फसलों को बंदरों से बचाने के लिए प्रेम प्लास्टिक के नेट का उपयोग कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि इससे बंदर नहीं आएंगे, लेकिन यह कन्फर्म वह रिजल्ट मिलने के बाद ही बताएगी।
प्रेम की तरह आप भी छोटी सी जगह में कई प्रकार के फल, सब्जी तथा फूल का पौधा लगाकर गार्डेनिंग कर सकते हैं। – Prem Bajaj from Faridabad built his rooftop garden in just 3 months.