यूं तो राजे-रजवाडों के समय से ही पुरुषों में घनी मूंछों व दाड़ी को शान और मर्दाऩगी का पर्याय माना गया है। फिर, बीच में एक समय ऐसा भी आया था कि युवाओं में क्लीन शेव रहने का प्रचलन हो चला था। लेकिन, बॉलीवुड़ मूवीज़ में हीरो की स्टाइलिश मूंछों को देखकर वर्तमान में एक बार फिर पुरुषों में मूंछे रखने का फैशन लौट आया है।
यहां तक कि ‘सिंघम’, ‘दबंग’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों के बाद से आम पुरुष तो क्या, पुलिस व होमगार्ड के जवानों के बीच भी बड़ी-बड़ी मूंछों का क्रेज चल निकला है। इतना ही नही, पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा भी अपने गबरु जवानों की घनी आकर्षक मूंछों की काफी प्रशंसा की जा रही है।
ऐसा ही एक दिलचस्प व रोचक मामला उत्तर प्रदेश स्थित मुरादाबाद (Muradabad)से भी देखने को मिला है जहां होमगार्ड जयप्रकाश सिंह(Jaiprakash Singh) की घनी मूंछो के चलते वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी (Prabhakar Chaudhary) द्वारा न केवल उन्हे सराहा गया बल्कि इनाम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें :- पढ़ाई के लिए डांट पड़ी तो घर छोड़ दिया, सालों बाद अमीर बनकर आया तो देखते रह गए लोग
होमगार्ड जवान जयप्रकाश सिंह ने थाना अधीक्षक से अपनी मूंछों के लिए तारीफ पाई है
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर फलैदा के होमगार्ड जयप्रकाश सिंह ने अपनी आकर्षक घनी बड़ी मूछों से थाना के वरिष्ठ अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को इतना प्रभावित किया कि वे भी जयप्रकाश की मूंछों की तारीफ करे बिना न रह सके।
थाना एसपी से जयप्रकाश की दमदार मूंछो ने 1 हज़ार रुपये का इनाम भी पाया है
होमगार्ड जवान जयप्रकाश ने न केवल अपनी मूंछो के लिए पुलिस अधीक्षक से तारीफ ही बटोरी है बल्कि थाना एसपी ग्रामीण विद्या सागर से 1 हज़ार रुपये का इनाम भी प्राप्त किया है।
मूँछे हो तो जयप्रकाश सिंह जैसी !
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) March 26, 2021
मुरादाबाद ट्रैफ़िक पुलिस में तैनात होम गार्ड जय प्रकाश को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मूँछों के अच्छे रख रखाव और टर्नआउट के लिए पुरस्कृत भी किया गया है ।#MoochMatters #MoochKaSawal pic.twitter.com/PTXc17eWoY
नज़र में आते ही पुलिस अधीक्षक ने जयप्रकाश को कार्यालय आने का बुलावा भेजा
सुल्तानपुर फलैदा के रहने वाले जयप्रकाश सिंह वर्ष 1988 से होमगार्ड के जवान हैं। 26 मार्च को वह किसी काम के सिलसिले में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे। वर्दीधारी ये गार्ड कामकाज निपटाने के बाद कार्यालय से बाहर निकलकर जब कचहरी रोड चौराहे पर खड़ा थे। तभी उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का काफिला एसएसपी कार्यालय की ओर बढ़ते देखा। सावधान की मुद्रा में होमगार्ड जयप्रकाश ने एसएसपी को सलामी दी। सलामी स्वीकारते हुए एसएसपी कार्यालय की ओर बढ़ चले। तभी एक दिलचस्प वाकया ये हुआ कि अधीक्षक ने अपने सबऑर्डिनेड को तत्काल आदेश दिया कि होमगार्ड के जवान जयप्रकाश सिहं को कार्यालय बुलाया जाए। तदुपरांत जयप्रकाश कार्यालय पहुंचे। जहां पहले से ही मौजूद एसपी ग्रामीण विद्या सागर ने एसएसपी की उपस्थिति में जवान को एक हज़ार रुपये बतौर इनाम राशि दिये।
बेहद रोचक है जयप्रकाश की घनी मूंछों के पीछे की कहानी
शराबी फिल्म का यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा कि – “मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी वरना न हों” शायद इसी डायलॉग से जयप्रकाश की पत्नी गीता देवी भी प्रभावित थीं और उन्होंने पति से फरमाइश कर डाली कि ‘बढ़ी हुई मूंछे बेहद फबती हैं और आप भी घनी मूंछे रखें’ पत्नी की इस फरमाइश और प्रोत्साहन के बाद 1995 से उन्होंने पत्नी की सलाह मानते हुए मूंछे रखनी शुरु कर दीं। इसी के मद्देनज़र साल 2016 में भी होमगार्ड जवान जयप्रकाश सिंह को मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने 2 सौ रुपये बतौर नाम भी दिये। 26 मार्च 2021 को एसएसपी कार्यालय में स्वंय एसएसपी से अपनी मूंछो की सराहना पाकर जयप्रकाश बेहद खुश हैं।