Saturday, December 9, 2023

घर से मक्खी, मच्छर और चूहों को भगाने हेतु बेहद हीं आसान घरेलू नुस्खे, 5-10 मिनट में करता है असर

गर्मियों के मौसम में एक ओर जहां हम गर्मी से परेशान होते हैं वहीं चूहे, मच्छर और मक्खियां हमारी परेशानी को कई गुना बढ़ा देते हैं। गर्मी के दौरान बाहर से घर में इतने तरह के कीड़े आ जाते हैं कि उन्हे घर से निकालना मुश्किल हो जाता है। हमेशा घर में पेस्ट कंट्रोल करवाना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन इस समस्या का हल निकालना भी बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आज हम अपको इस समस्या से छुटकारा पाने के कुछ आसान सा ट्रिक बताएंगे, जो आपकी पेस्ट्स की समस्या को कम कर देंगे और गर्मियों में जिस तरह से मच्छर, मक्खी और चूहे बढ़ जाते हैं उन्हें दूर करेंगे। – Follow these tips to avoid insects coming in the house.

  1. उड़ने वाले कीड़ों से बचने के लिए घर पर तैयार करे मिश्रण

यह ट्रिक ज्यादातर उड़ने वाले कीड़ों पर असर करता है और इसे करने में केवल अपको 5 मिनट का समय लगेगा। इससे आपके घर से कीड़े और मच्छर दोनो भाग जाएंगे। शाम के समय यह कीड़े ज्यादा परेशान करते हैं इसलिए इस ट्रिक को शाम को करें। इसके लिए कुछ खास सामग्री की जरूरत होती हैं जैसे कि 1 मिट्टी का छोटा बर्तन (जिससे मटके को ढकते हैं वो भी चलेगा), थोड़ा सा तेजपत्ता, नीम का तेल या फिर सरसों का तेल,कपूर।

सभी सामग्री को इकठ्ठा करके सबसे पहले कपूर को पीसकर तेल में मिला लें। इसे पीसने या कूटने के लिए आप डिस्पोजेबल कप इस्तेमाल करें नहीं तो इसकी खुशबू बर्तन में रह जाएगी। पिसे हुए कपूर में तेल मिला ले। तेज पत्ते को तोड़कर मिट्टी के बर्तन में डालें और इसके साथ कपूर और तेल का मिक्सचर मिलाएं। अब उसमें आग लगाकर उसे बुझा दें ताकि यह मिक्सचर धीरे-धीरे सुलगता रहे और धुआं हो जाए। अगर आप इसे किसी बंद कमरे में 5 मिनट के लिए भी रख दें तो इसके धुएं से मक्खी, मच्छर, कीड़े आदि सब भाग जाएंगे।

Use of Camphor to avoid insects

2.जमीन पर चलने वाले कीड़ों को घर में आने से रोके

अब आपको जमीन पर चलने वाले कीड़ों और चूहों के लिए कोई रेमेडी चाहिए तो उसके लिए इन चीजों की जरूरत हैं- थोड़ा सा आटा, शक्कर, बोरिक एसिड, थोड़ा सा तेल। इन सभी को मिक्स कर आटे को गूंथ लें। इसे इस तरह गूंथे कि बोरिक एसिड की मात्रा ज्यादा रहे। अब उसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर किचन सिंक के नीचे या फिर किसी और ऐसी जगह पर रख दें जहां से ज्यादा कीड़े आते हैं।

यह भी पढ़ें :- पनीर का फूल! इस फूल के बारे में शायद आप सुने भी नही होंगे, लेकिन शुगर और डायबटीज के लिए रामबाण है यह फूल

  1. कीड़ों को भगाने के लिए बना सकते हैं स्प्रे

कीड़ों को भगाने के लिए स्प्रे भी बना सकते हैं जो सभी कीड़ों पर असर करेगा। इसे बनाने के लिए कुछ खास सामग्री की जरूरत होती है, जैसे पानी, 3-4 चम्मच सफेद सिरका, 1 चम्मच पिसा हुआ कपूर, थोड़ा सा डेटॉल, 1 छोटा चम्मच नमक, स्प्रे बॉटल। इन सभी चीजों को मिलाकर अच्छे से शेक करें और स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें। किसी कपड़े या कॉटन की बॉल पर इस मिश्रण को स्प्रे करें और जहां से भी कीड़े ज्यादा आते हो वहां पर इसे रख दे। अगर आपके घर में बच्चे हैं तो इसका थोड़ा सा ख्याल रखें।

use spray to avoid insects

कीड़ों को भगाने के लिए इन बातों का रखे खास ख्याल

रोजाना स्प्रे करने से इसके गंध से कीड़े और चूहे भागने लगते हैं। अगर आपके घर में ज्यादा कीड़े आ रहे हैं तो इन बातों का रखे खास ध्यान। जब भी कहीं खाना गिरा है या फिर किचन में काम करते समय किचन गंदा हो गया है तो उसे तुरंत साफ करें, गीले बर्तन कभी ड्रॉअर में न रखें हमेशा उन्हें पोंछकर रखें। अगर आपके घर में ज्यादा चीटियां आती हैं तो हल्दी पाउडर कारगर साबित हो सकता है। इस तरह आप घर की बनाई चीजों से कीड़ों से बच सकते हैं। – Follow these tips to avoid insects coming in the house.