हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा सुंदर (Beautiful face) दिखाई दे। इसके लिए लोग तरह-तरह की मंहगी क्रीम से लेकर न जाने किन-किन दवाओं का सेवन भी करते हैं। कई बार दाग धब्बे और पिम्पल्स चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते है। चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ने के पीछे ज्यादातर प्रदूषण सबसे बड़ा कारक होता है। इसकी वजह से ही हमारी त्वचा शुष्क और बेजान सी लगने लगती है। (Blackheads Home Remedies)
हमारे चेहरे से जुड़ी परेशानियों में एक चीज मुख्य रूप से सामने आती है जो ब्लैकहेड्स (Blackheads) होता है। यह ब्लैकहेड्स चेहरे के खूबसूरती को बिगाड़ के रख देते है। यह चेहरे पर छोटे – छोटे काले मुहासे की तरह दिखते हैं। अधिकतर लोगों के नाक पर यह ब्लैकहेड्स होते हैं। आपके त्वचा से यह इस प्रकार जुड़े हुए होते हैं कि इन्हें हटाना बड़ा कठिन काम होता है। जो लोग अधिक गोरे होते हैं उनके चेहरे पर अगर यह ब्लैकहेड्स आ जाए तो चेहरा खराब दिखने लगे जाता है। आज हम आपको उन घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो आपके ब्लैकहेड्स (Blackheads) को जड़ से खत्म कर सकते हैं। यह घरेलू नुस्खे आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में। (Blackheads Home Remedies)
अंडा का इस्तेमाल (Egg)
अंडा खाने के साथ-साथ कई प्रकार के दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। अंडे से आप अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स को आसानी से हटा सकते हैं।इसके लिए आप अंडे के सफेद हिस्सा और शहद को एक साथ मिलाएं। अगर आप अपने ब्लैक हेड्स से काफी परेशान चल रहे है तो आप 1 अंडे के सफेद हिस्से में 2 चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़े दें। कुछ देर के बाद चेहरा धो लें। यही प्रकिया कुछ दिनों तक करते रहें, कुछ दिनों के बाद आप अपने चेहरे में बदलाव साफ तौर पर देख पाएंगे। चेहरे का ब्लैकहेड्स आसानी से गायब हो जाएगा।
बेकिंग सोडा है असरदार (Baking soda)
आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स को हटाने में बेकिंग सोडा काफी असरदार साबित हो सकता है। बस जरूरत है इसके इस्तेमाल की। अगर आप बेकिंग सोडा का उपयोग ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कर रहे हैं तो इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा गुलाबजल या पानी भी मिला कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं। चेहरे के हिस्से पर लगाने के बाद आप इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब आप साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक करते रहें। कुछ दिनों के बाद आप अपने चेहरे में साफ तौर पर बदलाव देख सकते हैं। यह आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स को पूरी तरह खत्म कर देगा।
ग्रीन टी की पेस्ट (Green Tea)
अगर आप चेहरे के ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो ग्रीन टी की पेस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। आपके सेहत के लिए फायदेमंद ग्रीन टी ब्लैकहेड्स के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो ब्लैकहेड्स को आसानी से निकालने में मदद करते है। इसका पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आप ग्रीन टी के पत्तों को अच्छी तरह पीस लें। इसको पीसने के बाद इसे ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर अच्छे से लगाएं। इसको अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा छोड़ दें। अब कुछ देर के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। यही प्रक्रिया कुछ दिनों तक करते रहें। कुछ दिनों के बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स पूरी तरह गायब हो रहे हैं। यह आपके ब्लैकहेड्स के लिए काफी असरदार साबित होगा।
यह भी पढ़ें :- केले का छिलका भी होता है बेहद फायदेमंद, इस तरह इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बों को सही कर देता है
केले का छिलका (banana peel)
आपके चेहरे के लिए कुछ फलों के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं। जिसमें एक केला भी आता है। केले के छिलकों से आप अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा चमकदार दिखेगा। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है बस दिन में मात्र पांच मिनट के लिए केले का छिलका चेहरे पर रगड़ना है। केले के छिलके के कई सारे गुणों के कारण ये आपके चेहरों से ब्लैकहेड्स सदा के लिए गायब करने में मदद करेगा। केले के छिलके से आपके त्वचा की रंगत जो वापस चली गई है वह लौट के आ जाएगी। आपके चमकदार को यह चमकदार बनाने में भी मदद करेगा।
हल्दी का इस्तेमाल (Turmeric)
त्वचा के जुड़ी समस्याओं को दूर करने में हल्दी एक अच्छा विकल्प साबित होता आया है। दरअसल, इसमें कई ऐसी एंटी तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी काफी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। खास बात है कि ये आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स हैं तो यह आपके लिए मददगार साबित होगा। यह चेहरे के ब्लैकहेड्स को आसानी से दूर करेगा। इसके लिए आपको अपने घर की हल्दी में नारियल तेल मिलाना है। उसके बाद इसका पेस्ट तैयार कर लेना है। पेस्ट तैयार करने के बाद अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं। यह प्रकिया आप सोने के समय भी कर सकते हैं। कुछ दिनों के बाद अपने चेहरे पर बदलाव साफ तौर पर देख पाएंगे। यह आपके चेहरे पर दीख रहे ब्लैकहेड्स को पूरी तरह दूर कर देगा। जिससे आपका चेहरा हमेशा खिला-खिला भी रहेगा।
Disclaimer: The Logically के द्वारा इस आर्टिकल को लिखने उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। ज्यादा समस्या होने पर आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।