अपने घर की छत पर या घर के आस-पास की खाली जमीन पर गार्डनिंग करना लोगों का शौक बन गया है। हरे-भरे बगीचे और गमले में लगे फूल हमारे घर को आकर्षक बनाते हैं इसलिए हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास भी फूलों से सजी एक आकर्षक गार्डन हो।
अच्छी गार्डनिंग करने के लिए लोग हर संभव प्रयास करते हैं। अच्छी नस्ल के पौधे लगाने के साथ-साथ वह अच्छी तरह विकसित हो इसका भी विशेष ख्याल रखते हैं। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता कि हमारे गार्डनिंग के अल्प ज्ञान के कारण हमारी सारी मेहनतों पर पानी फिर जाता है और हम लाख उपाय कर लें लेकिन पौधे अच्छी तरह विकसित नहीं हो पाते और उसमें कई तरह के कीड़े मकोड़े भी लग जाते हैं। आज के इस गार्डनिंग स्पेशल में हम आपको 10 ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने गार्डन को कीड़े-मकोड़ों से दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं….
हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल
अगर आप के गमले या गार्डन के मिट्टी या पौधे में कीड़े-मकोड़े लग गए हैं तो हल्दी का पाउडर खूब कारगर साबित हो सकता है। हल्दी का पाउडर एक कीटनाशक जैसा काम करता है। हल्दी का पाउडर और मिट्टी से बने इस पाउडर को मिट्टी में मिला देने और पौधे पर छिड़काव कर देने से कीड़े-मकोड़े मर जाते हैं। इस पाउडर को बनाते वक्त मात्रा के रूप में यह ध्यान रखना है कि अगर आप 10 किलो मिट्टी ले रहे हैं तो उसमें 20 ग्राम हल्दी का पाउडर मिलाएं। जड़ों और पत्तियों पर हल्दी पानी का छिड़काव कर भी कीड़ों और मकोड़ों से निजात पाया जा सकता है।
लहसुन का इस्तेमाल
गार्डनिंग के वक्त अक्सर यह देखा जाता है कि पौधों में पत्तियां खाने वाले व अन्य तरह कीङे लग जाते हैं। ऐसे में लहसुन की कलियां काफी असरकारक साबित होती हैं। इसके लिए आप आधा कप लहसुन की महीन कटी कलियां या पिसा हुआ लहसुन 1 लीटर पानी में मिला दे। एक-दो घंटे के बाद उसे किसी बोतल में छान लें। इस लिक्विड को पौधों की पत्तियों व जङों में स्प्रे करें। इस के छिड़काव से पत्तियों और जड़ों में लगे हुए कीङे मर जाते हैं।
दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल
दालचीनी पाउडर भी पौधों को कीड़ों से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। दालचीनी में एंटी-वैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जिसकी वजह से दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल जब पत्तियों पर किया जाता है तो उस पर लगे कीड़े-मकोड़े नष्ट हो जाते हैं। कीड़ों को नष्ट करने के साथ यह पाउडर पौधों को विकास करने में भी मदद करता है।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
कई बार गार्डन के पौधों पर मिली बग नामक कीड़ा लग जाता है जो सफेद रंग का होता है। इस कीड़े से छुटकारा पाने के लिए एक लीटर पानी में एक चुटकी बेकिंग पाउडर, 2-3 बूंद नीम का तेल और थोड़ा सा शैंपू मिलाकर लिक्विड तैयार करें और फिर उसे पौधों और पत्तियों पर छिड़काव करें। बग को खत्म करने में बेकिंग पाउडर से बना यह लिक्विड बेहतर कारगर साबित होता है।
अंडे के छिलके का इस्तेमाल
कई बार पौधों की जड़ों में यह देखा जाता है कि रेंगने वाले कीड़े या घोंघे पनप जाते हैं जो पौधों को पूरी तरह नष्ट कर देते हैं। इसे नष्ट करने में अंडे का छिलका बहुत ही महत्वपूर्ण कीटनाशक का काम करता है। अंडे के छिलके को अच्छी तरह साफ करके उस का चूर्ण तैयार करें और फिर इसे पौधों की जड़ों वाली मिट्टी में मिला दें। कुछ दिनों के बाद रेंगने वाले कीड़े या घोंघे खत्म हो जाएंगे।
नीम की पत्तियों का इस्तेमाल
कभी-कभी पौधों में दीमक लग जाता है इस दीमक को खत्म करने के लिए नीम की पत्तियों का पाउडर नीम की पत्तियों का पाउडर बेहद लाभकारी सिद्ध होता है। नीम की पत्तियों को सुखाकर उसे पीस लें और इसे मिट्टी में मिला दें। ऐसा करने से पौधे में लगा दीमक खत्म हो जाता है।
सोप वाटर का प्रयोग
कई बार पौधों में लगे कीटों को खत्म करने के लिए शॉप वाटर का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल के एक चौथाई हिस्सा भर पानी में 2% की वांछित सांद्रता पहुंचाने के लिए चार चम्मच डिटर्जेंट डालें और पौधों को स्प्रे दें। इसके इस्तेमाल से कीड़े समाप्त हो जाते हैं।
ज्यादा पानी डालने से बचें
पौधों में पानी ज्यादा डालने के कारण नमी की अधिकता हो जाती है। अधिक नमी वाले पौधे भी कीड़े-मकोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसलिए पौधों में ज्यादा पानी डालने से बचना चाहिए। ज्यादा पानी डालने से पौधों का विकास भी कम होता है। उसमें पानी तभी डालें जब पौधे की मिट्टी थोड़ी सूख गई हो।
नीम की पत्तियों का पानी
गार्डन के पौधों में कई बार चीटियां और अन्य तरह के बग्स लग जाते हैं जो पौधों के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं। ऐसे में नीम की पत्तियों और पानी से बना स्प्रे बेहद कारगर सिद्ध होता है। 250 ग्राम नीम की पत्तियों को लगभग 3 लीटर पानी में उबाल लें। ठंडा होने के बाद इसे स्प्रे बोतल में भर लें और पौधों की पत्तियों व जड़ों में इसका छिड़काव करें।
पौधे खरीदने वक्त दें विशेष ध्यान
कई बार ऐसा होता है की पौधों का चुनाव करने में हमसे गलती हो जाती है। पौधे खरीदते वक्त उसकी पीली पत्तियों, झुके हुए पौधे, धब्बेदार व कीङों द्वारा खाई हुई पत्तियों पर विशेष नजर रखें। अगर ऐसे पौधे एक बार आपके बगीचे में आ गए तो वे अन्य अच्छे पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए पौधों की खरीद के वक्त उस पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।
इन सभी उपायों को अपनाकर एक स्वस्थ और सुंदर बगीचे व गार्डनिंग बनाया जा सकता है। The Logically उम्मीद करता है कि ये सारे उपाय आप सबके लिए बेहद कारगर सिद्ध होंगे।
English Summary: Many of us are doing kitchen gardening these days, to save our kitchen garden from insects we can kitchen waste wisely