Home Startup Story

बच्चों की परवरिश के साथ यह महिला खुद भी बनी आत्मनिर्भर, घर बैठे केक का बिजनेस खड़ा कर दिया: Cake Adda

Housewife Sangita Prasad from Patna started cake business named Cake Adda

कई बार महिलाओं को लगता है कि शादी हो गई, बच्चे बड़े हो गए और उनकी भी शादी हो गई तो अब जिंदगी खत्म हो गई अर्थात् जीवन में बस यही करना है। लेकिन ऐसा नहीं है, महिलाएं शादी और बच्चों की परवरिश के साथ ही खुद के लिए स्टैंड ले सकती है और खुद की पहचान बना सकती है।

उपर्युक्त बात को पटना की एक गृहिणी ने सही साबित कर दिखाया है। जी हां, उस महिला ने खुद की जिंदगी शादी और बच्चों तक ही सीमित नहीं रखा और आगे बढ़ने की कोशिश की और परिणामस्वरुप अब एक सफल बिजनेस खड़ा कर दिया है।

कौन है वह महिला?

हम बात कर रहे हैं बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) की रहनेवाली संगीता प्रसाद (Sangita Prasad) की। उन्होंने अपने जीवन में कुछ करने की चाह ने उन्हें बिजनेसवुमन बना दिया। आज वह केक का बिजनेस करती हैं और उनके बनाएं केक Swiggy और Zomato पर भी उप्लब्ध हैं।

शुरु किया केक का बिजनेस (Cake Business)

The Indian Stories के अनुसार, संगीता को हमेशा से ही इसका शौक था और इस शौक को पूरा करने के लिए पहले उन्होंने कुछ वीडियोज देखे उसके बाद क्लास किया। उसके बाद उन्होंने केक के बिजनेस की शुरूआत की और उसका नाम रखा केक अड्डा (Cake Adda)

संगीता यादव के बारें में अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें-

यह भी पढ़ें:- बेबस और लाचार लोगों के लिए मसीहा है यह व्यक्ति, प्रतिदिन 50 भूखे लोगों को खाना खिलाते हैं: नेक कार्य

ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्प पर भी है उप्लब्ध

The Indian Stories से बातचीत के दौरान संगीता यादव ने बताया कि उन्होंने अपने बिजनेस की शुरूआत महज 10 हजार रुपए से की है और आज अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं। अभी तक उन्हें हजारों ऑर्डर्स मिल चुके हैं और उनके बनाए केक Zomato और Swiggy पर उप्लब्ध हैं।

आइसक्रीम भी बनाती हैं संगीता

संगीता प्रसाद (Sangita Prasad) ग्राहकों के पसंद के अनुसार हर प्रकार के केक बनाती है और चूंकि, उनकी क्वालिटी अच्छी होती है इसलिए उनके केक की कीमत सामान्य से थोड़ी अधिक रहती है। केक के अलावा संगीता आइसक्रीम बनाना पसंद है और वह बनाती भी हैं।

औरत चाहें तो कुछ भी कर सकती है..

अन्त में केक अड्डा की ऑनर संगीता प्रसाद (Business Woman Sangita Prasad) महिलाओं को संदेश देते हुए कहती हैं कि, महिला के अंदर वो क्षमता मौजूद है जिससे वह जो चाहे वो कर सकती है बस अंदर से कुछ करने की ललक होनी चाहिए।

Exit mobile version