Wednesday, December 13, 2023

धारा 370 हटने के बाद कितना बदल गया है कश्मीर, जान लीजिए

आप अगर गर्मियों के मौसम में कहीं घूमने का प्लान इन बना रहे हैं तो आप कश्मीर अवश्य जाएं और वहां के खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठाएं। बदलता कश्मीर आज पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और खुशबूदार बन गया है। कश्मीर में पर्यटक इतना ज्यादा पहुंच रहे हैं कि वहां के होटल की बुकिंग पहले से ही की होती है इसलिए लोग कश्मीर जाने से पहले ही वहां रहने के लिए होटल बुक कर लेते हैं।

बदलता कश्मीर(Kashmir) आज काफी खूबसूरत और मनमोहक बन गया है। लोग बड़ी मात्रा में कश्मीर के खूबसूरती के नजरों का लुफ्त उठाने के लिए लोग यहां आ रहे हैं। आज कश्मीर में अमन और शांति बना हुआ है जिसे लोग भारी मात्रा में आ रहे हैं। कश्मीर को हम जन्नत भी कहते हैं और इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। क्योंकि यहां का रौनक ही जन्नत की तरह है। पहले कश्मीर में इतनी भारी मात्रा में पर्यटक नहीं आते थे क्योंकि यहां हर जगह आतंक ही आतंक फैला हुआ था जिसे लोग यहां जाने में काफी डरते थे परंतु अब सब कुछ बदल गया है अब यहां हर तरह अमन और शांति फैला हुआ है। लोग यहां अब बिना डरे बेखौफ होकर यहां के नजारा का आनंद उठाते हैं।

Tourist Place Dal Lake Kashmir

आपको बता दें कि कश्मीर(Kashmir) में लोग इतनी मात्रा में आ रहे हैं कि जनवरी 2022 में लगभग सवा तीन लाख पर्यटक जहां के खूबसूरती का आनंद लेने आ चुके हैं। और अगर यहां पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी रहा तो साल 2011 का रिकॉर्ड टूट सकता है क्योंकि कश्मीर में साल 2011 में पर्यटकों की संख्या 13 लाख पहुंच गई थी परंतु अब शुरुआती दौर में ही कश्मीर में जनवरी माह में 61,400 फरवरी माह में 1.05 लाख और मार्च में अब तक के लगभग 1.65 लाख पर्यटक का गए हैं। कश्मीर के रहने वाले लोग इतने ज्यादा संख्या में पर्यटकों को पहुंच देखकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साहित है और खास बातें यह कि वहां से जुड़े उद्योगपति लोग भी इतने मात्रा में पर्यटक को पहुंचते देकर के वो लोग भी काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड की ठंडी वादियों में घूमने से पहले इन 5 हिल स्टेशन को देख लें, कम बजट में भी ढेरों आनन्द मिलेगा

कश्मीर(Kashmir) के ट्यूलिप गार्डन में बीते एक सप्ताह पहले लगभग यह एक लाख पर्यटक का चुके हैं। जिसने सिर्फ रविवार के दिन लगभग 37000 पर्यटक ट्यूलिप गार्डन को देखने आए थे। इसके साथ-साथ लोग निशात और हरवन जैसे कश्मीर के और भी अन्य बागों को देखने के लिए रोजाना 3 से 4 हजार पर्यटन यहां आ रहे हैं। कश्मीर के उधर, गुलमर्ग, सोनमार्ग, पहलगाम, जैसे होटल में जगह खाली नहीं मिल रही है। और तो और काश्मीर से हटकर के श्रीनगर में भी काफी पहले दिन से ही यहां के होटल में बुकिंग करने के लिए होड़ मची हुई है।

कश्मीर(Kashmir) में बीते कुछ साल पहले यहां के लोगों के चेहरे पर एक डर बना रहता था। क्योंकि पहले यहां आतंकियों का कॉफी खौफ बना हुआ रहता था। पहले कश्मीर में हर जगह खून-खराबा लड़ाई झगड़ा जैसे माहौल बना रहता था परंतु अब कश्मीर पहले से बिल्कुल अलग हो गया है अब यहां के लोगों के चेहरे पर एक खुशी और उम्मीद नजर आती है और अब पर्यटन भी कश्मीर के खूबसूरती का आनंद लेने काफी मात्रा में आ रहे हैं।

कश्मीर(Kashmir) के लाल चौक पर वहां के सभी दुकाने पहले शाम 7 बजे तक बंद हो जाती थी परंतु अब ऐसा नहीं है अब यहां 10 से 11 बजे तक दुकान खुली रहती है। क्योंकि पहले यहां हर तरफ डर का माहौल बना रहता था परंतु आज कश्मीर में हर तरफ अमन और शांति बना हुआ है और लोग देर रात तक घूम कर यहां के खूबसूरती का आनंद उठाते हैं।

Natural beauty of Kashmir

आपको बताते कि कश्मीर में अब अपराध और हिंसा का माहौल खत्म हो चुका है यहां की महिलाएं अब खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं। और कश्मीर भारत के सबसे सुरक्षित जगह बन गया है।

कश्मीर(Kashmir) का गुलमर्ग हरियाली लोगों को काफी आकर्षित करती है क्योंकि गुलमर्ग में दुनिया का सबसे ऊंचा ग्रीन गोल्फ कोर्स है और गुलमर्ग एशिया का सबसे अच्छा स्कीइंग स्थान है। आप गुलमर्ग की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं तो मार्च और अक्टूबर के बीच इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं। इसके साथ-साथ सोनमार्ग जम्मू कश्मीर का सबसे पॉपुलर हिल रिजार्ट है। इसे काश्मीर का दिल कहा जाता है। सोनमार्ग के चारों ओर पाइन पेड़ है जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली-गुड़गांव से सटे हैं ये 6 खूबसूरत Hill Stations, कम बजट में हप्ते की छुट्टी यहाँ बिता सकते हैं

अगर आप कश्मीर आते हैं तो पहलगाम का दौरा एक बार अवश्य कीजिएगा तो कि पहलगाम कश्मीर का दर्शनीय स्थल है। क्योंकि यहां अरु घाटी बेताब घाटी और बैसरन जैसे कुछ धार्मिक स्थल हैं। यहां की हरियाली और वातावरण लोगों को काफी आकर्षित करती है।

कश्मीर(Kashmir) में ऐसे ही बहुत सारे स्थान हैं जो लोगों को काफी अपनी ओर काफी आकर्षित करते है। जिसे लोग कश्मीर घूमने के लिए काफी मात्रा में आ रहे हैं और यहां के खूबसूरती और यहां के शुद्ध वातावरण का आनंद उठा रहे हैं।