Wednesday, December 13, 2023

क्रिकेट में अंपायर बनने के लिए देना पड़ता है परीक्षा, मिलती है जबरदस्त सैलरी: जानिए एक अंपायर का सेलेक्शन कैसे होता है

भारत (Bharat) मे लोग क्रिकेट मैच (Cricket) को बहुत पसंद करते है तथा इस खेल के प्रति लोगों में काफी जोश भी देखने को मिलता है। भारत मे क्रिकेट प्रेमी इतना है कि भारत की प्रत्येक गलियों में बच्चे क्रिकेट खेलते मिल जाएंगे। आज हम बात करेंगे, क्रिकेट में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले अंपायर्स (Umpire) की तथा उनके कैरियर से सम्बंधित कुछ रोचक बातें।

तो आइए जानते है, अंपायर्स के शानदार कैरियर तथा उनकी जबरदस्त सैलरी के बारे में।

हमारे भारत देश में लगभग ऐसे तो बहुत सी गेम खेली जाती है लेकिन बात अगर सबसे पसंदीदा खेल की हो तो क्रिकेट (Cricket) का पहला स्थान होगा। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसको भारत मे छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़ों तक पसंद किया जाता है। जब भी कोई बड़ा क्रिकेट मैच होता है तो बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन पर हजारों लोगों द्वारा मैच देखा जाता है। हम क्रिकेट मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंपायर्स को देखते है, जिनके एक गलत फैसला मैच का रुख बदल सकती है। इनका अपना एक वाजुद होती है, मैच में एक अलग पहचान होती है। इनके शानदार प्रदर्शन को देखकर लाखों युवाओं का सपना होता है एक अंपायर बनने की।

how to become Umpire in cricket

आखिर कैसे बनते है, अंपयार ( How to become an Umpire)

अंपयार (Umpire) बनने के लिए सबसे पहले स्टेट लेवल की परीक्षा पास करनी होती है। लेकिन इस परीक्षा को देने के पहले आपको संभाग क्रिकेट असोसिएशन में नामंकित होना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन देने वाला शख्स कम से कम ग्रेजुएट पास होना चाहिए। उसके पास खेल के सभी नियमों का ज्ञान होना चाहिए। आपको बता दें कि कुल 42 नियम है, जिसको जाने बिना आप इस परीक्षा में सफल नही हो सकते। अगर आप स्टेट लेवल की परीक्षा में सफलता हासिल कर लेते है तो उसके बाद आप BCCI के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है।

यह भी पढ़ें :- इस लड़के ने साइकिल से पूरा किया कश्मीर से केरल तक का सफर, रास्ते में चाय बेचकर इकट्ठा किए पैसे: जानिए इनके अनोखे सफर के बारे में

BCCI लेवल की परीक्षा पास करने के बाद, रणजी में 5 साल करनी होगी अंपायरिंग

दरअसल, स्टेट लेवल और BCCI लेवल की परीक्षा पास करने के बाद रणजी तथा अन्य घरेलू मैचों में 5 साल तक अंपायरिंग करनी होगी। इन मैचों में अगर आपका अच्छा प्रदर्शन होता है तो आगे की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा को पास करने के बाद IPL तथा अन्य बड़े टूर्नामेंट में आपको प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है।

how to become Umpire in cricket

कितनी मिलती है अंपायर को सैलरी (Umpire’s Salary)?

क्या आपने कभी सोचा है एक अंपायर, जो क्रिकेट के लिए अहम भूमिका निभाता है, उसकी सैलरी कितनी होगी। अगर नही सोचा तो अब जान लीजिए…

एक अंपायर की सैलरी उसके अंपायरिंग करने के स्तर के अनुसार मिलती है। Media रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट पैनल अंपायर्स को 3500 रुपये प्रतिदिन की फीस मिलती है तथा पांच दिन के टेस्ट मैच के लिए 17,500 रुपये मिलते हैं। अगर हम बात अंतरराष्ट्रीय स्तर की करें तो ये सैलरी लाखों में पहुंच जाती है तथा सैलरी काफी हद तक टूर्नामेंट और किस देश में मैच हो रहा है इस पर भी निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर में दो लेवल पर सैलरी दी जाती है। जिसमे पहला एंट्री लेवल होता है, वहीं दूसरा एलिट लेवल होता है। इसमे अगर हम बात करें एंट्री लेवल के सैलरी की तो उसमे अंपायर को सैलरी के तौर पर 1000 डॉलर दिए जाते हैं, जो करीब 75 हजार रुपये होते हैं और एलिट लेवल के अंपायर को एक मैच के लिए 3200 डॉलर दिए जाते हैं, जो करीब 2.50 लाख रुपये होते हैं।