Home Amazing Tricks

ताजे फूलों के अलावा सूखे फूल भी हैं बहुत उपयोगी, आप सूखे फूलों को बना सकते हैं रोजगार का तरीका

किसान अपनी आय बढ़ोतरी के लिए तरह-तरह के फसल एवं सरल पद्धति को अपनाते हैं जो उनके लिए बेस्ट हो एवं कम लागत में मुनाफा कमाया जा सके। इन्हीं में से एक है फूल की खेती जिससे किसान अधिक लाभ अर्जित कर रहें हैं क्योंकि आजकल फूलों का डिमांड अधिक बढ़ चुका है। लोग अपने घर के डेकोरेशन एवं किसी भी छोटे ओकेजन पर फूल का उपयोग कर घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

ऐसा नहीं है किसान कच्चे फूलों से ही पैसे कमा रहें हैं बल्कि वे इसे सुखाकर भी अच्छा-खासा धन प्राप्त कर रहें हैं। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि किस तरह फूलों को सुखाकर पैसा कमाया जाए तो हमारे लेख पर बने रहें

सूखे फूल से कमाएं पैसे

वैसे तो हम सभी यह जानते हैं कि फूलों से अच्छी-खासी आमदनी प्राप्त की जा सकती है। हमें ऐसा लगता कि अगर फूल सूख जाते हैं तो ये वेस्ट हो जाते हैं और इससे हमें घाटा हो सकता है। लेकिन अगर आप यह बात नहीं जानते हैं तो ये जान लीजिए कि जितना कच्चा फूल उपयोगी है इतना सूखा फूल भी। आप कच्चे फूलों के साथ-साथ सूखे फूलों से भी लाभ अर्जित कर सकते हैं। -Dried flowers have many benefits

How to do business with dried flowers

ऐसे सुखाएं फूल

अगर आप फूलों को सुखाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन्हें कुछ दिनों के लिए खुली हवा में छोड़ना होगा। इससे उसके अंदर अच्छी तरह खुली हुई हवा प्रवेश कर जाएगी और वह बेहतर तरीके से सुख जाएगा। कुछ लोग इसके रंगो एवं आकारों को बरकरार रखने के लिए इसे रेत, सिल्का पाउडर, कॉटन कपड़े तथा उंडी कपड़ो में सूखने के लिए रखते हैं। ऐसे फूलों को सुखाने के लिए उन्हें लगभग 3 से 8 सेंटीमीटर डालियों को छोड़कर काट लिया जाता है। -Dried flowers have many benefits

यह भी पढ़ें :- तीन दोस्तों ने शुरू किया देसी चप्पल बनाने का कार्य, 5 हजार की पूंजी लगाकर आज कमा रहे करोड़ों रूपये

कहां होता है इनका उपयोग

  • जानकारी के अनुसार हल्की सुगंध वाली फूलों को सुखाकर कई प्रकार के उत्पाद के निर्माण होता है, जिसमें बेकरी आइसक्रीम एवं मिष्ठान आदि शामिल है। इससे इन उत्पादों से फूलों की सुगंध आती है और यह स्वादिष्ट भी लगते हैं। -Dried flowers have many benefits
  • इसे सुखाकर अगरबत्ती एवं गुलकंद का निर्माण भी किया जाता है जिसका डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। अधिकतर लोग पूजा स्थलों पर भगवान को धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करते हैं।
  • फूलों की कलियों को सुखाने के उपरांत इसका उपयोग गोंद में मिश्रित कर स्मृति चिन्ह बनाया जाता है।
  • वही किसान अपने खेतों में उर्वरक के तौर पर सूखे पंखुड़ियों एवं कलियों का उपयोग भी करते हैं।
  • अगर किसी किसान ने अपने खेत में गुलाब की खेती की है तो वह सूखे गुलाब को ना फेंककर उससे बहुत ही सुंदर बुके का निर्माण कर सकता है।
  • गुलाब के फूल को सुखाकर लोग इसके तेल एवं गुलाब जल का भी निर्माण करते हैं जिसका डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। -Dried flowers have many benefits
  • सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version