Monday, December 11, 2023

Mother Dairy की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता

अगर आप यह चाहते हैं कि कम लागत में कोई ऐसा व्यवसाय प्रारंभ करें जिससे आप अच्छा-खासा लाभ अर्जित कर सके तो आप डेयरी फार्मिंग की शुरुआत कर सकते हैं। मदर डेयरी की तरफ से यह सुनहरा अवसर है कि कोई भी व्यक्ति उनके साथ मदर डेयरी का व्यवसाय प्रारंभ कर सकता है। इसमें आपको बहुत सारे लाभ मिलने वाले हैं जैसे दूध की सेलिंग के लिए आपको इधर-उधर भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं जो आपके लिए लाभदायक और आरामदायक दोनों होगा।
 
हम सभी जानते हैं हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में दूध कितना मायने रखता है। कितने लोगों के दिन की शुरुआत एक गिलास दूध के साथ होती है तो कितने लोगों के दिन का अंत भी एक ग्लास दूध से ही होता है। ऐसे में अगर आप दूध का बिजनेस प्रारम्भ करते हैं तो आपको कभी भी हानि नहीं होगी। आप मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी के तहत दूध के व्यवसाय को बेहतर स्वरूप दे सकते हैं। -Mother dairy

ऐसे करें आवेदन

मदर डेयरी सिर्फ दूध ही नहीं बेचती बल्कि वह कई प्रकार के उत्पाद का निर्माण करती है। जिसमें दही, पनीर, मिल्क शेक, मख्खन, आदि शामिल है। ऐसे में अगर आप मदर डेयरी से फ्रेंचाइजी लेकर व्यवसाय प्रारंभ करें तो आसानी से कर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको मदर डेयरी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.motherdairy.com पर विजिट करना होगा। इसके अतिरिक्त आप 120-4399500 या 4399501 नम्बर पर भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर वन के A-3 में स्थित मदर डेयरी फ्रूट तथा वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। -Mother dairy

यह भी पढ़ें:-नोएडा में खुला है दिल्ली-NCR का पहला रोबोटिक रेस्टोरेंट, इन्सान नहीं बल्कि रोबोट परोसते हैं खाना

इन दस्तावेजों को रखें साथ

डॉक्युमेंट के तौर पर आपको वोटर आईडी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ले जाना होगा। साथ ही आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल बैंक अकाउंट तथा राशन कार्ड की भी एक प्रति ले जानी पड़ेगी एवं आपका ईमेल आईडी, फोटोग्राफ, फोन नंबर तथा प्रॉपर्टीज के डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त आपके पास लीज एग्रीमेंट प्रॉपर्टी का एनओसी सर्टिफिकेट का भी होना अनिवार्य है। -Mother dairy

मात्र 5 लाख रुपए से करें शुरुआत

अगर आप फ्रेंचाइजी ले रहे हैं और आपके पास पहले से ही जमीन है तो यह आपके लिए लाभकारी होगा। क्योंकि इस दौरान आपको कम निवेश करनी पड़ेगी। प्रारंभिक दौर में आपको 5-10 लाख की लागत आएगी। अगर हम फीस की बात करें तो इसमें 50 हजार रुपए देने होंगे। मदर डेयरी द्वारा उसके फ्रेंचाइजी को भी प्रमोट किया जाता है। -Mother dairy

यह भी पढ़ें:-सिर्फ 1 रुपये फीस लेकर बच्चों को पढ़ाता है बिहार का यह शिक्षक, 545 बच्चों को बना चुके हैं इन्जीनियर

1 लाख रुपए की होगी कमाई

इसमें निवेश करने के बाद आप हर माह लगभग 50 हज़ार से 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं। पहले ही वर्ष में आपको अपने निवेश के 30 फीसदी रिटर्न मिल जाएंगे। इससे आप चाहे तो कम लागत में अच्छा खासा व्यवसाय प्रारंभ कर उसे बड़ा रूप दे सकते हैं। -Mother dairy

अगर हम मदर डेयरी के रिटेल आउटलेट की बात करें तो वो हमारे देश में लगभग 2500 की संख्या में हैं। आप मिल्क बूथ फ्रेंचाइजी के तहत कई प्रकार के प्रोडक्ट्स बेंचकर पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो आइसक्रीम पार्लर खोलकर इससे अलग पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए भी आपको फ्रेंचाइजी मिलेगी। –Mother dairy