बाहर से आपका घर कितना भी डिजाइनदार हो लेकिन इंटीरियर डिजाइन की बात हीं अलग होती है। एक खूबसूरत आलीशान घर हर किसी की ख्वाहिश होती है। लोग अपने घर के निर्माण में बहुत खर्च करते हैं और इसे ऐसा बनवाते हैं कि लोग इसकी खूबसूरती की तरफ आकर्षित हो सकें। वही घर मे सजावट के लिए लोग लड़कियों की बनी सामग्रियों का उपयोग करते हैं। लेकिन गुस्सा उस वक्त आता है जब घर की दीवाल या फिर फर्नीचर में दीमक लगकर खूबसूरती कम कर सारे मेहनत पर पानी फेर दे।
अगर आप भी दीमक की वजह से परेशान हैं तो हमारे साथ जुड़े रहें क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने दीवार एवं फर्नीचर पर लगे दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। -Termites have troubled you, then follow these home tips
करें नमक का उपयोग
क्या आप ये जानते हैं कि दीमक को भगाने में नमक काफी कारगर सिद्ध होता है?? अगर नहीं जानते हैं तो ये जान लीजिए कि अगर दीमक ने परेशान कर रखा है तो नमक के छिड़काव से वह खत्म हो जाएगा। जानकारी के अनुसार नमक में कई ऐसे गुण समाहित होते हैं जो कीटों के लिए हानिकारक होता है। आप नमक को ले फिर दीवारों पर इसे छिड़क दें आप यह देखेंगे कि किस तरह नमक के फैलते ही दीमक खत्म हो जाएंगे। -Termites have troubled you, then follow these home tips
करें करेले के रस का उपयोग
जानकारी के अनुसार दीमक कड़वी महक से काफी दूर रहते हैं इसीलिए जहां कहीं भी दीमक लगे हो अगर वहां आप करेले के रस का छिड़काव करते हैं तो वह नष्ट हो जाते हैं। आप जैसे ही करेले के रस का छिड़काव उस स्थान पर करेंगे और यह वातावरण में जैसे ही फैलेगा वैसे ही दीमक खत्म होने लगेगा। आप लगभग 5 दिनों तक करेले के रस का छिड़काव उस स्थान पर करते रहे तो वहां से दीमक भाग जाएगा और दोबारा वापस नहीं आएगा। -Termites have troubled you, then follow these home tips
करें नीम के तेल का उपयोग
हम सभी यह जानते हैं कि नीम के तेल में कितने फायदे होते हैं। इसके तेल से कई कीटों, खटमल एवं दीमकों से निजात पाया जा सकता है। जहां कहीं भी दीमक लगे हों आप प्रभावित क्षेत्र को नीम के तेल से इस प्रकार ढक दें कि दीमक उसे खाने के लिए अवश्य ही आए। अगर दीमक नीम के तेल को नहीं चखता है तो वह खत्म नहीं होगा। -Termites have troubled you, then follow these home tips
यह भी पढ़ें :- वर्षों से जमा कचड़ा स्वास्थ्य के लिए है बेहद खराब, इस तरीके से चंद मिनटों में करें पानी टँकी को साफ: Water tank cleaning tips
करें बोरिक एसिड का उपयोग
बोरिक एसिड का उपयोग कीट नियंत्रण समाधान के लिए किया जाता है। अगर आप दीमक की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप बोरिक एसिड या बोरेक्स का उपयोग कर सकते हैं। जब कोई भी चीज बोरिक एसिड के संपर्क में आता है तो उसका तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है एवं वह प्रभावित होकर जल्द ही मर जाता है। अगर आपके घर में दीमक ने परेशान कर रखा है तो आप बोरिक एसिड वहां पर लगाना प्रारंभ कर दें तो वह मर जाएंगे। -Termites have troubled you, then follow these home tips
करें सिरका का उपयोग
घरेलू उपयोग में दीवार में लगे दीमक से छुटकारा पाने में सिरका बेहद असरदार होता है। आप इसे फूड स्टोर से खरीद सकते हैं। आप सिरका को पानी या नींबू के रस के साथ मिश्रित कर ले और फिर इसके घोल का छिड़काव करें। आप दो दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराएं तो आप यह देख पाएंगे कि दीवार के दीमक खत्म हो चुके हैं। -Termites have troubled you, then follow these home tips
हम यह आशा करते हैं कि दीमक से छुटकारा पाने वाला हमारा यह आर्किटकल हमारे पाठकों को बेहद पसंद आया होगा और वे भी अगर दीमक से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खे को अवश्य आजमाएंगे। -Termites have troubled you, then follow these home tips
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।