Home Gardening

इन टिप्स को अपनाकर घर पर भी उगा सकते हैं बादाम का पौधा, जानिए घर पर बादाम उगाने की विधि

How to grow almond plant at home easily

बादाम (Almond) एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसे खाना अधिकांश लोगों को अच्छा लगता है और यह सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है। लेकिन महंगाई के इस दौर में हर चीज की तरह ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ जिस वजह से अब लोग बादाम को खरीदने से कतराने लगे हैं।

ऐसे में यदि आप मार्केट से अधिक कीमत पर बादाम खरीदने से बचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको घर पर ही बादाम उगाने को पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने जा रहे हैं।

घर पर बादाम उगाने के लिए करें मिट्टी तैयार

घर पर किसी भी पौधें को उगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करना बहुत जरुरी होता है। इसलिए बादाम का पौधा उगाने के लिए भी मिट्टी तैयार करना जरुरी होता है। मिट्टी तैयार करने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से साफ कर लें क्योंकि यदि मिट्टी साफ नहीं होगी तो उसमें मौजुद खर-पतवार और कीड़े पौधें को खराब कर देंगे। मिट्टी साफ करने के बाद उसे कुछ समय के लिए धूप में सुखा लें। उसके बाद 70% मिट्टी और 30% प्राकृतिक खाद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

घर पर कैसे उगाएं बादाम का पौधा (How to grow Almond Plant At home)?

बादाम का पौधा (Almond Plant) उगाने के लिए आप चाहे तो मार्केट से बीज खरीदकर भी लगा सकते हैं या फिर सीधे बादाम से भी पौधा उगा सकते हैं।

बादाम का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले बादाम को कम से कम 12 घन्टे के लिए पानी में डालकर छोड़ दें। उसके बाद उसे किसी पेपर या फिर कपड़े में चारों ओर से बन्द करके कुछ दिनों के लिए रख दें। इसे तब तक ऐसे ही अच्छी तरह से रखना है कि जब तक बादाम अंकुरित न हो जाए।

जब बादाम में अंकुरण होने लगे तब उसे पहले से तैयार खादयुक्त मिट्टी में डालकर ऊपर से पानी डाल दें। कुछ ही दिनों बाद आप देखेंगे कि बादाम का पौधा निकलने लगेगा।

बादाम का पौधा लगाने के लिए किस बादाम का करें इस्तेमाल?

कुछ लोगों को बादाम लगाने के बारें में अच्छी तरह जानकारी नहीं होती है जिस वजह से पौधा सही से नहीं उग पाता है। ऐसे में बादाम का पौधा घर पर उगाने के लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि कभी भी रोस्टेड बादाम का प्रयोग न करें। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि बादाम कहीं से टूटा हुआ न हो। पौधा लगाने के लिए हमेशा सही बादाम का ही प्रयोग करना चाहिए।

पौधें में जरुर डालें खाद

खाद (Fertilizer), सभी पेड़-पौधों के सही विकास के लिए बहुत जरुरि होता है। बादाम के पौधें में खाद का इस्तेमाल जरुर करें ताकि पौधें का सही से विकास हो सके। बेहतर होगा यदि आप रासायनिक खाद का इस्तेमाल न करके प्राकृतिक या जैविक खाद (Natural or Organic Fertilizer) का प्रयोग करें। इससे पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होगी और फल भी अच्छा होगा।

ऊपर बताएं गए इन टिप्स की मदद से आप भी घर पर आसानी से बादाम का पौधा (Almond Plant) घर पर उगा सकते हैं और इससे बादाम को बाजार से भी खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी। Easy Tips to grow almond plant at home.

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version