पुदीना का पौधा ताजगी और मसालेदार सुंगध के लिए जाना जाता है। पुदीना का इस्तेमाल ज्यादातर चटनी, ड्रिंक या फिर खाने की गार्निशिंग के लिए किया जाता है। पौधे के लंबे तने ऊपर की ओर बढ़ते हैं और ऊपर की ओर ही फूलते हैं। पुदीना के पौधे की जड़ें वहीं बनती हैं, जहां तना मिट्टी को छूता है, जिससे पुदीने का पौधा फैल सकता है। पुदीने के पौधे का सही तरीके से देखभाल करना बहुत जरूरी हैं क्योंकि इससे पौधा जल्द ही खराब हो सकता है। – Simple tips for growing mint plant at home.
बीज से उगाया जा सकता है पुदीना का पौधा
पुदीना के अच्छे पौधे के लिए कई चीजों की जरूरी पड़ती है जैसे पानी, तापमान और रोशनी। पौधा लगाते समय इन सभी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। आज हम आपको पुदीना के पौधे की देखभाल करने का सही तरीका बताएंगे। आपको बता दें कि बीज से भी पुदीना का पौधा उगाया जा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पुदीने के पौधे कुछ खास तरह के बीज से ही उगाया जा सकता है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी मार्केट जाकर पुदीना के बीज खरीद सकते हैं।
उगने में 10 से 15 दिन का लगता है समय
पुदीना का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले पुदीना के बीज को गमले की मिट्टी में हल्के से कवर कर दें। जब तक बीज अंकुरित नहीं होता है, तब तक मिट्टी का नम होना जरूरी है। इस प्रक्रिया में करीब 10 से 15 दिन लगते हैं। बता दें कि बीज से उगाए जाने वाले पौधे दो महीने के भीतर ही उगने लगते हैं। पुदीना के पौधे के लिए सबसे जरूरी हैं धूप लेकिन अगर पौधे को सही मात्रा में धूप न मिले या फिर ज्यादा मिले तो इससे पौधा खराब भी हो सकता है। पुदीना के पौधे को धूप में रखे, लेकिन दिन के समय में धूप में ना रखे क्योंकि इससे पौधा खराब हो सकता है। – Simple tips for growing mint plant at home.
यह भी पढ़ें:-वाराणसी में घूमना है तो इन 5 जगहों को देख लीजिए, इन जगहों की विशेष अनुभूति मन मोह लेंगी
किसी भी मिट्टी में उगा सकते है पुदीना
पुदीना के पौधे की एक बात बहुत अच्छी है कि वह किसी भी प्रकार की मिट्टी में बढ़ सकती है। हालांकि अगर आप चाहते हैं कि पुदीना का पौधा कभी खराब न हो तो इसके लिए आपको स्लाइट एसिडिक से लेकर न्यूट्रल पीएच वाली मिट्टी का उपयोग करे। साथ एक अच्छे पौधे को उगाने के लिए सॉइल ड्रेनेज होना भी बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि पुदीना के पौधे के लिए नम मिट्टी काफी उपयोगी होता हैं। पौधे के एक इंच नीचे मिट्टी सूखी होती है इसलिए पौधे में नियमित रूप से पानी डालना चाहिए।
पौधे में नमी बनाए रखना हैं जरुरी
पुदीना का पौधा कई प्रकार के होते हैं इसलिए इस पौधे की प्रजाति के अनुसार उसे तापमान देना जरुरी है, लेकिन ज्यादातर पुदीना के पौधे अनुकूल होते हैं, जैसे की मेंथा पिपेरिटा पुदीना। पुदीना की यह प्रजाति बहुत ठंडा होता है, जिसके कारण यह ठंडे तापमान को झेलने की क्षमता रखता है। पुदीने के पौधे कम नमी में खराब हो सकते हैं इसलिए अगर आप अपने पुदीने को घर के अंदर उगा रही हैं, तो उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी डालें। अपने पौधे को कंकड़ और पानी से भरी कंटेनर पर सेट करने का प्रयास करें। – Simple tips for growing mint plant at home.