Tuesday, December 12, 2023

अपने इन्वर्टर के बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं, तो आजमाइए यह आसान तरीके: Tricks

भारत मे आज भी कहीं न कहीं बिजली को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर गांवो में देखा जाए तो थोड़ी तेज बारिश होने या थोड़ी तेज हवा बहने पर बिजली कट जाती है। जिससे लोगो को आये दिन थोड़ा बहुत परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। आप कहीं भी रहे शहर हो या गांव अगर किसी दिन ज्यादा समय के लिए बिजली कट जाए तो उस समय के लिए आपके सभी कामों मे बाधा पड जाता है। लेकिन अगर आपके पास इन्वर्टर (Inverter) है तो आप इस मुसीबत का सामना करने से बच सकते है और अपना काम समय पर पूरा कर सकते है। लेकिन समय-समय पर आपको इन्वर्टर की बैटरी (Inverter Battery) पर भी ध्यान देना होगा और आपको बैटरी को नियमित रूप से साफ-सफाई करनी होगी। आज हम आपको बैटरी के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसके मदद से आप बैटरी को बहुत सालों तक सुरक्षित रख सकते है।

Tips of maintain inverter battery for longer life

तो आइए जानते तो इन्वर्टर की बैटरी को बहुत सालों ( Increase Inverter Battery Life) तक सुरक्षित रखने के लिए कुछ अनमोल टिप्स

बैटरी के वाटर लेवल को समय-समय पर चेक करें।

अगर आप भी चाहते है कि आपका इन्वर्टर की बैटरी जल्दी खराब न हो तो आपको बैटरी के वाटर लेवल को नियमित रूप से चेक करना चाहिए। हम जानते है कि बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर का प्रयोग होता है, जिस वजह से बैटरी लंबे समय तक चलती है। बैटरी के पानी का लेवल न तो कम होना चाहिए न ज्यादा। अगर आप दूसरे पानी को इसमे डालते है तो बैटरी उसी समय खराब हो सकती है। इसलिए आप कम से कम एक महीना में बैटरी के पानी का लेवल को 2 बार चेक करें।

Tips of maintain inverter battery for longer life

बैटरी को न ज्यादा चार्ज न करे और न कम चार्ज करें।

हम जानते है कि किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण के बैटरी को ज्यादा चार्ज किया जाए तो वो जल्द ही खराब हो सकती है चाहे वो आपके मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी ही क्यूं न हो। साथ ही आपको बता दें कि, इन्वर्टर की बैटरी में प्लेट्स लगी होती है अगर इसको ज्यादा चार्ज किया जाए तो इसकी बैटरी जल्द ही खराब हो सकती है। बैटरी पूरा चार्ज हो जाने पर स्विच को बंद कर दें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि, किसी भी उपकरण की बैटरी को बहुत कम भी चार्ज न करें वरना इससे भी बैटरी खराब होने की आशंका है इसलिए बैटरी को जब चार्ज में लगाये तो उसको पूरा चार्ज हो जाने दें।

यह भी पढ़ें :- इस लिक्विड की मदद से टायर पंचर की समस्या से समाधान मिलेगा, महज 5 मिनट में बन सकता है पंचर: रोचक जानकारी

टर्मिनल को नियमित करें सफाई

Tips of maintain inverter battery for longer life

इन्वर्टर के बैटरी में बिजली के तार को करंट के लिए जिस भाग से जोड़ते है इसको टर्मिनल कहते है। टर्मिनल को नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर देखा जाता है कि टर्मिनल के आसपास जंग लग जाती है , जिसके कारण बैटरी में करंट धीमी प्रभावित होती है। इस कारण से भी बैटरी खराब हो सकती है। अगर आप बैटरी के टर्मिनल की सफाई करना चाहते हों तो सबसे पहले स्विच बन्द करें। फिर सूती कपड़ा से बिना पानी के उसको ठीक से साफ कीजिये।

खराब होने के अन्य कारण

जरूरी नही कि बैटरी, बैटरी में पानी का लेवल कम हो या टर्मिनल की साफ-सफाई समय पर न हो तभी खराब हो सकती है। कई बार बैटरी पर ओवरलोड हो जाता है तब भी यह जल्दी खराब हो जाती है। इससे बचाव के लिए आपको कम बोल्ट का बल्ब कमरे में लगाना चाहिए जिससे अच्छा उजाला भी हो और बैटरी पर लोड भी न पड़े। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि इन्वर्टर के साथ बैटरी को उसी स्थान पर रखे जहां नमी की मात्रा कम हो।