वैसे तो दुनिया के साथ-साथ हमारे देश में भी महंगाई अपनी सीमाएं लांघ रही है। इस बीच मैं आपको एक नए रचनात्मक जलाऊ लकड़ी का स्टोव बनाने की पूरी विधि बताने जा रहा हूं। यदि आप इसे घर पर भी तैयार करना चाहेंगे तो आसानी से बना सकते हैं, और इस्तेमाल में ला सकते हैं। मित्रों, इस रचनात्मक सोच के पीछे एक बहुत बड़ा उद्देश्य है वो है इसमें पैसे बहुत कम खर्च होते हैं , और एक मजबूत स्टोव तैयार कर सकते हैं। इस कहानी में हम आपको कहानी के साथ वीडियो के माध्यम से भी उस चूल्हे को बनाना सिखाएंगे। वीडियो देखकर आप आसानी से उसे घर पर बना सकते हैं।
अगर हम इसको बनाने की बात करें तो सबसे पहले हमें एक आयताकार टीन के बॉक्स की अवश्यकता होगी। ये आप किसी भी किराने स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके बाद इस टीन के ऊपरी हिस्से को समांतर रेखा खींचकर काट देंगे। उसके बाद हम उसकी लंबाई के चारो हिस्से में से एक हिस्से को डिजाइन से काटेंगे। यानी की बीच में गोलाकार काटेंगे वहीं उसी हिस्से को समांतर रेखा खींचकर भी लंबा काट देंगे। अब हम सीमेंट और बालू की मदद से मसाले तैयार कर लेंगे। इससे पहले हम टीन को जहां हम डिजाइन से काटे हैं उसके नीचे छोटा सा जाली की तरह कट कर देंगे। यहीं से जलावन को देंगे और कोयले बनकर इसी रास्ते नीचे गिरेगा।
वीडियों देखें:-
फोम को ऊपरी हिस्सा में सेट करने के बाद हम सीमेंट के मसाले से खाली हिस्से को भर देंगे। इसके बाद हम फोम को गोल के आकार में कट कर लेंगे। वहीं एक छोटे चौकोर फोम भी काट लेंगे। इस चौकोर फोम को नीचे हिस्से में सेट कर देंगे फिर उसके उपर गोलाकार फोम को भी सेट कर देंगे। इसके बाद इसके बीच के साइड के सारे खाली हिस्से को मसाले से भर देंगे।
यह भी पढ़ें :- ईंट और सीमेंट की सहायता से बनाएं बेहद हीं नायाब धुआं रहित लकङी का चूल्हा
अब हम सीमेंट के मसाले से एक चूल्हे के नाप से परत तैयार कर लेंगे। जिसे हम चूल्हे के नीचे रख देंगे। इसके बाद इसके ऊपर चूल्हे को रख देंगे। इसके बाद उसमे जो फोम सेट किया गया था उसे तोड़कर निकाल देंगे। इसके बाद चूल्हे के उपर जो स्टैंड आता है उसे सेट कर देंगे। इसके बाद आप उस बॉक्स के जरिए नीचे से जलावन देंगे और उसके उपर आसानी से खाना बना सकते हैं।
तो इस तरह से आप आसानी से खुद से यह स्टोव तैयार कर सकते हैं और अपने घरेलू उपयोग में ला सकते हैं।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।