यूं तो बाजार में हमलोग कई तरह के पॉट देखते हैं। इसके अलावा लोग खुद से भी कई तरह के पॉट तैयार करते हैं। आज हम आपको बिलकुल एक अलग किस्म का पॉट बनाना सिखाएंगे। दरअसल, यह पॉट हम बॉटल एवं सीमेंट की मदद से तैयार करेंगे। जिसके तैयार होने के बाद वह आपके दरवाजे पर शानदार दृश्य उत्पन्न कर देगा।
इस पॉट में आप कोई भी खूबसूरत पौधा लगा सकते हैं और अपने घर के सामने सजा सकते हैं। अगर हम बात करें कि इसको किस तरह से तैयार करें। तो इसे हम बॉटल, सीमेंट , पुराने छोटे डिब्बे की मदद से तैयार करेंगे। कहानी के साथ हम इसका एक वीडियो भी साझा कर रहे हैं जिसे देखकर आपको इस तरह के पॉट बनाने में मदद मिलेगी। आईए जानते हैं इसके सारे विधि को…
सबसे पहले हम प्लास्टिक के बॉटल को खड़ा कर उसे बीचों-बीच काट देंगे। इसके पांच कटे टुकड़े को गहराई के साइड से बिछा देंगे। इसके बाद इसके साइड से ईंट का सपोर्ट भी दे देंगे। इसके बाद हम मसाला तैयार कर लेंगे। जिसमे सीमेंट और बालू का मात्रा बिल्कुल समान्य की तरह होगा। इसके बाद हम उस कटे हुए बॉटल को मसाले से भर देंगे।
वीडियो यहाँ देखें:-👇👇
अब हम अलग से एक प्लास्टिक के चौङाकार डिब्बे में भी मसाले भर देंगे। वहीं एक डिजाइन की थाली में भी मसाले को भर देंगे। दोनो में मसाले भरने के बाद दोनों के बीच में छेद कर देंगे। इस तरह मसाले से ढालने के बाद कुछ दिनों तक छोड़ देंगे। जब आपको लगने लगे कि मसाला जम चुका है तो आप बारी-बारी से सारे बॉटल को निकाल देंगे। अब हम एक छोटे से गमला में बालू भर देंगे और उसके बाद उस बालू में बॉटल के चारों ढांचे को गोलाकार तरीके से घोप देंगे।
यह भी पढ़ें:-घर में अगर मच्छरों से परेशान हैं तो इन 10 पौधों को लगाएं, मच्छर से मिलेगा छुटकारा
अब हम इसके बीच के खाली हिस्से को मसाले से भर देंगे और बीच में एक लोहे का छड़ घुसा कर इसमें भी थोड़ा छेद कर देंगे। ताकि इसके उपर से डिब्बे के ढांचे को भी सेट कर सकें। अब इसके बाद हम थाली और डिब्बे से बने ढांचे को भी निकाल लेंगे। अब थाली के ढांचे के उपर डिब्बे के ढांचे को सेट कर देंगे। इसी तरह बॉटल से बने ढांचे को भी इसके उपर सेट कर देंगे। इसके बाद हम देखेंगे कि एक अच्छे डिजाइन का पॉट तैयार हो चुका है।
अब हम जिस रंग से चाहें इसे अच्छे से पेंट कर दें। आप तीनो ढांचे को तीन रंग से भी पेंट कर सकते हैं। उसके बाद इसके उपर में एक पेड़ लगा दें। अब आपका पॉट तैयार हो चुका है। इसे आप जहां चाहें वहां रख सकते हैं और उस जगह पर रौनक ला सकते हैं।
तो इस तरह से आप एक सरल तरीके से इस पॉट को तैयार कर सकते हैं और इसे उपयोग में ला सकते हैं।