Sunday, December 10, 2023

अब घर पर कुछ हीं चीजों के प्रयोग से बनाएं शुद्ध “गुलाब जल” और अपने चेहरे को दें आकर्षक रंग

आजकल लोग अपनी चेहरे को सौंदर्य और आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें से एक है गुलाब जल। दरअसल, इस तरह के समान खरीदने के लिए जब हम बाजार जाते हैं तो एक बार भी नहीं सोच पाते हैं की क्या इसको हम खुद से भी घर पर तैयार कर सकते हैं? चाहे ये समान बाजार में महंगी हीं क्यों न हो , हमें वो समान खरीदना हीं मुनासिब होता है। इसका इस्तेमाल हमे रोज करना होता है। आज हम आपके लिए बहुत हीं काम की बताने वाले हैं।

हम आपको इस खास पेशकश में बताने वाले हैं कि गुलाब जल को हम घर पर खुद से कैसे तैयार कर सकते हैं। आईए जानते हैं इसकी विधि साथ हीं आप इसका वीडियो भी देख सकते हैं जो आपको गुलाब जल बनाने में मदद करेगा।

How to make Gulab Jal at home

इसको बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक बड़ा मटका खरीदना होगा और मटके के उपर ढक्कन होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ हम एक कॉपर का पाइप लेंगे और उसे एल के आकार में मोड़ देंगे। इसके बाद हमें लगभग एक मीटर का एक पतला प्लास्टिक पाइप भी लेना होगा। सबसे पहले हम मटके के उपर जो ढक्कन है उसमे छेद कर देंगे ध्यान रहे की छेद का आकार कॉपर के पाइप के आकार का होना चाहिए जिससे वो आसानी से उसमे सेट हो जाए। छेद करने बाद उस कॉपर के पाइप को उसमे सेट कर देंगे। ध्यान रहे कि जिधर से पाइप की लंबाई छोटा है उधर से सेट करेंगे। सेट करने के बाद उसे एमसिल से जाम कर देंगे।

यह भी पढ़ें :- ईंट, सीमेंट और बालू से बनाएं दिल वाला एक्वेरियम, घर को देगा बेहद आकर्षक लुक

अब हम गुलाब के फूल को मटके के अंदर रखेंगे। इससे पहले गुलाब के पुष्प के पंखुरी को तोड़ देंगे यानी की केवल हमें फूल की कलियों को मटके के अंदर डालना है और बांकि हिस्से को फेंक देना है। अब हमें समझना है फूल और पानी की मात्रा को। अगर आप एक किलो फूल दे रहे हैं फिर उसमे दो किलो पानी डालेंगे। यानी की पानी का मात्रा पुष्प के मात्रा से दोगुना होगा। इसी मात्रा के अनुसार आप पुष्प की कली और पानी को मटके के अंदर डाल देंगे। उसके बाद मटके के ढक्कन को लगा देंगे और उसके साइड से एम्सिल लगा कर जाम कर देंगे ताकि कहीं से भी हवा प्रवेश न करे।

वीडियों देखें:-

अब हम मटके को आग पर चढ़ाएंगे। आप चाहें तो गैस और चूल्हे का भी इस्तेमाल कर सकते या लकड़ी के आग का भी। ज्यादातर हमें प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना ठीक होगा। इसलिए ईंट के चूल्हे बनाकर जलावन की मदद से इसको तैयार करेंगे। इससे पहले हम कॉपर के पाइप के साथ दूसरे पाइप को भी अटैच कर देंगे और प्लास्टिक के पाइप को बड़े टॉब में पानी डालकर रख देंगे। पाइप के दूसरे छोड़ को ग्लास में डाल देंगे जिसमे गुलाब जल बन के स्टोर होगा।

यह भी पढ़ें :- प्लास्टिक कचरे से खुद बनाएं पेट्रोल और बढ़ती कीमतों से पाएं छुटकारा

अब लगभग पच्चीस से तीस मिनट तक मटके को आग पर उबालेंगे। इसके बाद आप देखेंगे कि गुलाब जल बन कर धीरे-धीरे स्टोर होना शुरू हो जाएगा। जैसे हीं ग्लास भर जाएंगे फिर आप उसे कहीं स्टोर कर के रख लें या किसे बड़े बर्तन में स्टोर कर लें। सबसे अच्छी खासियत इसमें ये है कि ये पूरी तरह शुद्ध गुलाब जल होगा जिसमे मिलावट की कोई गुंजाइश नहीं होगी जो कि आपके चेहरे को सौंदर्य बनाने में और मदद करेगा।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।