यूं तो हम अपने घर में केवल गैस से भरे सिलेंडर को हीं खाना बनाने में इस्तेमाल करते हैं। आज दिन प्रतिदिन एलपीजी गैस का दाम आसमान छू रहा है। ऐसे में सभी के लिए उसे प्रयोग करना मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। ऐसे कई घर हैं जिसमें गैस सिलेंडर या तो बंद पड़े हैं या यदा-कदा हीं उसका प्रयोग किया जाता है। ऐसे में अगर आपको खुद से एलपीजी गैस बनाने का सुगम और सस्ता तरीका बताया जाए तो कैसा रहेगा..? सुनकर रह बात बहुत असंभव सी दिखती है लेकिन आपको बताते चलें कि यह संभव है।
हम आपको आज एलपीजी गैस बनाने का एक तरीका बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से एलपीजी गैस बनाकर उसकी मदद से उस पर खाना भी पका सकते हैं। अभी आप सोच रहे होंगे कि एलपीजी गैस को खुद कैसे बनाया जा सकता है। तो मित्रों हम पेट्रोल, पानी एवं गैस से भरे ट्यूब की मदद से इसे तैयार करेंगे। आईए समझते हैं इसकी विधि को। साथ में इस विधि का वीडियो भी साझा करेंगे।
इसको बनाने के लिए सबसे हमें दो डब्बे की आवश्यकता होगी। डब्बे आपको किसी भी किराना स्टोर में आसानी से मिल जाएगा। जिसमे दुकानदार टॉफी बेचते हैं उसी प्रकार के दो डब्बे ले लेंगे। इसके बाद दो-दो फीट के तीन पाइप लेना होगा। एक हवा से भरे ट्रक का ट्यूब लेना होगा। साथ हीं गैस का चूल्हा भी ले आयेंगे जिसका हम घर में इस्तेमाल करते हैं। सबसे पहले हम दोनो डब्बे के ढक्कन के उपर दो छोटे-छोटे छेद कर देंगे जिससे पाइप आसानी से उसमे प्रवेश कर जाए।
यह भी पढ़ें :- कमाल के आर्टिस्ट: छपरा के ‘किशन’ कागज से सोने-चांदी जैसी ज्वेलरी बनाते हैं, इनकी कला मंत्रमुग्ध कर देगी
अब हम एक पाइप को गैस के चूल्हे में सेट कर देंगे। वहीं उसके दूसरे छोड़ को एक डब्बे में कर देंगे। फिर एक पाइप को जो दूसरा छेद बचा हुआ है उसमे डाल देंगे। ध्यान रहे की एक पाइप को डब्बे के पूरे अंदर तक डालना है वहीं एक पाइप को आधा। इसी तरह हम अब दूसरे डब्बे में भी पाइप को डाल देंगे। फिर से उसी तरह आधा पाइप डब्बे के पूरा अंदर तक तो वहीं दूसरे को आधा। अब दूसरे डब्बे से एक पाइप जोड़ने से बचा होगा तो उसमे एक कंट्रोल वॉल्व लगा देंगे और हवा से भरे ट्यूब में सेट कर देंगे।
वीडियों देखें:-
अब एक डब्बे में एक लीटर पानी तो वहीं दूसरे डब्बे में आधा लीटर पेट्रोल डाल देंगे। ध्यान रहे कि डब्बे के ढक्कन से जो पाइप अंदर की ओर गया है उसे दोनो डब्बे में अच्छे से जाम कर देना है फेवीक्विक की मदद से। तो यहां तक हमारा प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। अब हम ट्यूब में लगे वॉल्व को ऑन करेंगे फिर डब्बे के द्वारा हमरे चूल्हे तक गैस पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद जो आप इस पर बनाना चाहते हैं बना सकते हैं।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।